ओ दर छोड़ के जाउंगा ना मैया लिरिक्स

ओ दर छोड़ के जाउंगा ना मैया लिरिक्स

ओ दर छोड़ के जाउंगा ना मैया,
कभी तो नैया पार करोगी,
ओ दर छोड़ के जाऊंगा ना मैया,
कभी तो नैया पार करोगी।

जैसे औरों के किये हैं दुख दूर मां,
आस पूरी होगी मेरी भी जरूर मां,
जैसे औरों के किये हैं दुख दूर मां,
आस पूरी होगी मेरी भी जरूर मां,
हो मेरे सपने भी,
हो मेरे सपने भी होके दयालु मां,
तुम्ही सच करोगी,
ओ दर छोड़ के जाऊंगा ना मैया,
कभी तो नैया पार करोगी।

जो भी लेना मैंने लेना तेरे द्वार से,
तेरे होते क्यों मैं मांगू संसार से,
जो भी लेना मैंने लेना तेरे द्वार से,
तेरे होते क्यों मैं मांगू संसार से,
हो जब किसी दिन,
हो जब किसी दिन रहम तुझे आया,
निराला उपकार करोगी,
ओ दर छोड़ के जाऊंगा ना मैया,
कभी तो नैया पार करोगी।

दूर भक्तों से मैया,
रह ना पाओगी,
आज दुखी हो तो,
कल मान जाओगी,
दूर भक्तों से मैया,
रह ना पाओगी,
आज दुखी हो तो,
कल मान जाओगी,
हो सारी रहमतों,
हो सारी रहमतों को,
मौज में आके मां,
मुझपे निसार करोगी,
ओ दर छोड़ के जाऊंगा ना मैया,
कभी तो नैया पार करोगी।

काम होता है सवाली का पुकारना,
काम तेरा है मां किस्मतें संवारना,
काम होता है सवाली का पुकारना,
काम तेरा है मां किस्मतें संवारना,
हो मैंने जिद कर,
हो मैंने जिद कर,
झोली जो पसारी तो,
कैसे इंकार करोगी,
ओ दर छोड़ के जाऊंगा ना मैया,
कभी तो नैया पार करोगी।
 



Dar Chhod Ke Jaaunga Na Maiya Full Video|Sonu Nigam bhakti Songs|Bhakti|Navrarti song|Maa Durga Song
Next Post Previous Post