बेगा सा पधारो जी सभा में म्हारी आओ

बेगा सा पधारो जी सभा में म्हारी आओ गणराज

 
बेगा सा पधारो जी सभा में म्हारी आओ गणराज लिरिक्स Bega Sa Padharo Ji Sabha Me Mhari Aao Ganraj Lyrics

बेगा सा पधारो जी,
सभा में म्हारी आओ गणराज,
थे बेगा पधारो जी,
सभा में म्हारी आओ गणराज,
थे बेगा पधारो जी,

भक्त खड़े थांकी बाट निहारें,
भक्त खड़े थांकी बाट निहारें,
भव सागर से क्यों नहीं तारे,
भव सागर से क्यों नहीं तारे,
देर ना लगाओ जी,
सभा में म्हारी आओ गणराज,
थे बेगा पधारो जी,
सभा में म्हारी आओ गणराज,
थे बेगा पधारो जी,
विघ्न विनायक रूप तिहारो,
विघ्न विनायक रूप तिहारो,
मेरे गणपति कष्ट निवारो,
मेरे गणपति कष्ट निवारो,
हमको भी तारों ना,

सभा में म्हारी आओ गणराज,
थे बेगा पधारो जी,
सभा में म्हारी आओ गणराज,
थे बेगा पधारो जी,

अवि की नैया पार लगाओ,
अवि की नैया पार लगाओ,
राग पहाड़ी में विनती गायो,
राग पहाड़ी में विनती गायो,
सुर को सम्भालों ना,
सभा में म्हारी आओ गणराज,
थे बेगा पधारो जी,
सभा में म्हारी आओ गणराज,
थे बेगा पधारो जी,



sabha mein mhaaree aao ganaraaj,
the bega padhaaro jee,
sabha mein mhaaree aao ganaraaj,
the bega padhaaro jee,
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post