भक्तों के घर भी साँवरे आते रहा करो भजन
भक्तों के घर भी साँवरे, आते रहा करो,
दर्शन को नैन बाँवरे, दर्शन दिया करो,
भक्तों के घर भी साँवरे, आते रहा करो,
सूरत सलोनी आपकी आँखों में बस गई,
ऐसी झलक मिली हमें, दीवाना कर गई,
बढ़ती रहे दीवानगी, ऐसी कृपा करो,
भक्तों के घर भी साँवरे, आते रहा करो,
कुछ ना कहेंगे आपको, आकर तो देखिये,
पलकें बिछाई राह में, मोहन तेरे लिये,
खाली पड़ा है दिल मेरा, इसमें रहा करो,
भक्तों के घर भी साँवरे, आते रहा करो,
माना तेरे चाहने वाले अनेक हैं।
उन पागलों की भीड़ में, हम भी तो एक है,
अपने ही नाम की हमें मस्ती दिया करो,
भक्तों के घर भी साँवरे, आते रहा करो,
Bhagton Ke Ghar Bhi Sanvare (Live) - Anamika Kakkar
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं