पकड़ो मेरा हाथ चलना साथ साथ
जय श्री श्याम ....... जय श्री श्याम,
जय श्याम, श्री श्याम खाटू वाले श्याम,
पकड़ो मेरा हाथ, चलना साथ साथ,
ओ मेरे दीना नाथ, बनके तू हमसफर,
पकड़ो मेरा हाथ, चलना साथ साथ,
ओ मेरे दीना नाथ, बनके तू हमसफर,
पकड़ो......................
तुमसे अगर हो साथ खिंवइया,
तुमसे अगर हो साथ खिंवइया,
डूबेगी कैसे जीवन की नैया,
डूबेगी कैसे जीवन की नैया,
करते करामात चलना साथ साथ,
पकड़ो मेरा हाथ, चलना साथ साथ,
ओ मेरे दीना नाथ, बनके तू हमसफर,
पकड़ो......................
खुद को मैं सौंपा, तुमको मुरारी,
खुद को मैं सौंपा, तुमको मुरारी,
तुझपे है मेरी, श्याम जिम्मेदारी,
श्याम जिम्मेदारी,
सुन ले मेरी बात चलना साथ साथ,
ओ मेरे दीना नाथ, बनके तू हमसफर,
पकड़ो......................
पकड़ो मेरा हाथ, चलना साथ साथ,
ओ मेरे दीना नाथ, बनके तू हमसफर,
पकड़ो......................
सुख दुःख में हर पल, साथ निभाना,
सुख दुःख में हर पल, साथ निभाना,
बदले ज़माना, बदल तू ना जाना,
बदल तुम ना जाना,
कुंदन के हो नाथ, चलना साथ साथ,
ओ मेरे दीना नाथ, बनके तू हमसफर,
पकड़ो......................
पकड़ो मेरा हाथ, चलना साथ साथ,
ओ मेरे दीना नाथ, बनके तू हमसफर,
पकड़ो......................
जय श्याम, श्री श्याम खाटू वाले श्याम,
पकड़ो मेरा हाथ, चलना साथ साथ,
ओ मेरे दीना नाथ, बनके तू हमसफर,
पकड़ो मेरा हाथ, चलना साथ साथ,
ओ मेरे दीना नाथ, बनके तू हमसफर,
पकड़ो......................
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं