मेरी माँ से बढ़कर इस जग में है मुक्ति का दाता
मेरी माँ से बढ़कर इस जग में है मुक्ति का दाता कोई नहीं
मेरी माँ से बढ़कर इस जग में
है मुक्ति का दाता कोई नहीं
सब लोग यहाँ हैं स्वार्थ में,
है साथ निभाता कोई नहीं
माँ के आँचल सी छाँव नहीं,
माँ की ममता सा प्यार नहीं
माँ के चरणों सा धाम नहीं,
होता बिन माँ उद्धार नहीं
जो बच्चों का जीवन बदले,
माँ जैसा विधाता कोई नहीं
मेरी माँ से बढ़कर इस जग में
है मुक्ति का दाता कोई नहीं
भरती है कितनी मुसीबत,
कितनी माँ सीने का खून पिलाती है
औलाद की थोड़ी मुसीबत
में है तड़प के माँ रह जाती है
बड़े प्यार से गले लगाती है,
तब माँ को भाता कोई नहीं
मेरी माँ से बढ़कर इस जग में
है मुक्ति का दाता कोई नहीं
बड़े प्यार से तेरी ऊँगली
पकड़ एह मानव तुझे चलाती है
जीने की राह दिखाती है,
यह समझ है पाता कोई नहीं
मेरी माँ से बढ़कर इस जग में
है मुक्ति का दाता कोई नहीं
जो मात-पिता की सेवा करे
उसको जीते जी स्वर्ग मिले
फूलों की तरह जीवन महके,
घर में खुशियों की धूप खिले
वीरान न करता वैसे हिले,
तब दुख है पाता कोई नहीं
मेरी माँ से बढ़कर इस जग में
है मुक्ति का दाता कोई नहीं
है मुक्ति का दाता कोई नहीं
सब लोग यहाँ हैं स्वार्थ में,
है साथ निभाता कोई नहीं
माँ के आँचल सी छाँव नहीं,
माँ की ममता सा प्यार नहीं
माँ के चरणों सा धाम नहीं,
होता बिन माँ उद्धार नहीं
जो बच्चों का जीवन बदले,
माँ जैसा विधाता कोई नहीं
मेरी माँ से बढ़कर इस जग में
है मुक्ति का दाता कोई नहीं
भरती है कितनी मुसीबत,
कितनी माँ सीने का खून पिलाती है
औलाद की थोड़ी मुसीबत
में है तड़प के माँ रह जाती है
बड़े प्यार से गले लगाती है,
तब माँ को भाता कोई नहीं
मेरी माँ से बढ़कर इस जग में
है मुक्ति का दाता कोई नहीं
बड़े प्यार से तेरी ऊँगली
पकड़ एह मानव तुझे चलाती है
जीने की राह दिखाती है,
यह समझ है पाता कोई नहीं
मेरी माँ से बढ़कर इस जग में
है मुक्ति का दाता कोई नहीं
जो मात-पिता की सेवा करे
उसको जीते जी स्वर्ग मिले
फूलों की तरह जीवन महके,
घर में खुशियों की धूप खिले
वीरान न करता वैसे हिले,
तब दुख है पाता कोई नहीं
मेरी माँ से बढ़कर इस जग में
है मुक्ति का दाता कोई नहीं
माँ से बढ़कर दुनिया में | Maa Se Badhkar Duniya Main ! New Mata Bhajan ! Jai Mata Di ! Amba Bhakti
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song : - Tumko Aana Hoga
Album :- Mata Bhajans
Studio. :- Double Ess
Label. :- Amba Bhakti
Album :- Mata Bhajans
Studio. :- Double Ess
Label. :- Amba Bhakti
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

