जप ले हरि का नाम ओ मनवा भजन
जप ले हरि का नाम,
जप ले हरि का नाम,
ओ मनवा,
इसके नाम से बन जाएंगे,
इसके नाम से बन जाएंगे,
तेरे बिगड़े काम,
ओ मनवा,
जप ले हरि का नाम,
जप ले हरि का नाम,
ओ मनवा,
जप ले हरि का नाम,
नाम तो वो धन है,
जो निर्धन को धनवान बना दे,
नाम तो वो धन है,
जो निर्धन को धनवान बना दे,
नाम ही नर को नारायण की,
सही पहचान करा दे,
मतलब एक है राम कहे तू,
या कह ले घनश्याम,
ओ मनवा,
जप ले हरि का नाम,
ओ मनवा,
जप ले हरि का नाम,
जप ले हरि का नाम,
ओ मनवा,
जप ले हरि का नाम,
हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, हरे हरे,
हरे रामा, हरे रामा, हरे हरे,
हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, हरे हरे,
हरे रामा, हरे रामा, हरे हरे,
जप ले हरि का नाम,
ओ मनवा,
इसके नाम से बन जाएंगे,
इसके नाम से बन जाएंगे,
तेरे बिगड़े काम,
ओ मनवा,
जप ले हरि का नाम,
जप ले हरि का नाम,
ओ मनवा,
जप ले हरि का नाम,
नाम तो वो धन है,
जो निर्धन को धनवान बना दे,
नाम तो वो धन है,
जो निर्धन को धनवान बना दे,
नाम ही नर को नारायण की,
सही पहचान करा दे,
मतलब एक है राम कहे तू,
या कह ले घनश्याम,
ओ मनवा,
जप ले हरि का नाम,
ओ मनवा,
जप ले हरि का नाम,
जप ले हरि का नाम,
ओ मनवा,
जप ले हरि का नाम,
हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, हरे हरे,
हरे रामा, हरे रामा, हरे हरे,
हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, हरे हरे,
हरे रामा, हरे रामा, हरे हरे,
जप ले हरी का नाम रे मनवा jap le hari ka nam re manva by P.P.Sant Shri Ramesh Bhai Oza Ji Bhaishri
जप ले हरि का नाम रे मनवा बैठत समय गवावे
भाजी जावै काल की चक्की फिर पाछे पछतावे
कबहुँ जिव्हा हरि हरि टेरे कबहुँ हरिगुण गावे
यही नाम साँचों धन होवै तेरो कैसो कोई चुराये
भर भर रखियो नाम ख़ज़ाने सँग तेरे यही जाये
बाँवरी रही कंगाल जन्म सों नेह न हरि सों लाये
