जप ले तू बजरंगी बजरंगी भजन

जप ले तू बजरंगी बजरंगी भजन

 
जप ले तू बजरंगी बजरंगी लिरिक्स Jap Le Tu Bajrangi Bajrangi Lyrics

जप ले तू बजरंगी, बजरंगी,
जप ले तू बजरंगी, बजरंगी,
लेके यह नाम सारी दुनिया होती चंगी,
बजरंगी, बजरंगी, बजरंगी, बजरंगी,
निर्बल निर्धन पुकार मिट जाती,
हर तंगी, बजरंगी,
बजरंगी, बजरंगी, बजरंगी, बजरंगी,
लेके यह नाम सारी दुनिया होती चंगी,
बजरंगी, बजरंगी, बजरंगी, बजरंगी,
निर्बल निर्धन पुकार मिट जाती,
हर तंगी, बजरंगी,
बजरंगी, बजरंगी, बजरंगी, बजरंगी,

काल नेमि सी लगती है,
दुनिया बेगानी सी लगती है,
रस्ता वीरान जब होता,
भूतों से रुह कांपती है,
भूतों से रुह कांपती है,
लखन सीता राम देते हैं पैगाम,
संकट जहाँ भी आये,
आता बजरंग काम,
सुन ले मेरे संगी, सुन ले मेरे संगी,
बजरंगी, बजरंगी, बजरंगी, बजरंगी,
निर्बल निर्धन पुकार मिट जाती,
हर तंगी, बजरंगी,
बजरंगी, बजरंगी, बजरंगी, बजरंगी,

शनिवार भैया जो जल ढावे,
वो है बजरंगी को हैं प्यारे,
मंगल उपवास भैया जो करते,
वो अकाल मौत फिर नहीं मरते,
वो अकाल मौत फिर नहीं मरते,
लाल देह वाले का लाल ही लंगोटा है,
एक हाथ मुक्तल है दूजे हाथ सोटा है,
चाल चलता जंगी, चाल चलता जंगी,
बजरंगी, बजरंगी, बजरंगी, बजरंगी,
निर्बल निर्धन पुकार मिट जाती,
हर तंगी, बजरंगी,
बजरंगी, बजरंगी, बजरंगी, बजरंगी,

भगवा ध्वजा जो लहराता है,
भक्तों पे रंग छाता है,
श्री राम नारा जहाँ गूंजे,
बजरंगी दौड़ा आता है,
बजरंगी दौड़ा आता है,
कौन उसका सानी है,
कौन उससा दानी है,
गाँव गाँव शहर शहर,
मनोहर कहानी है,
दिल्ली हो या कटनी,
दिल्ली हो या कटनी,
बजरंगी, बजरंगी, बजरंगी, बजरंगी,
निर्बल निर्धन पुकार मिट जाती,
हर तंगी, बजरंगी,
बजरंगी, बजरंगी, बजरंगी, बजरंगी,
जप ले तू बजरंगी, बजरंगी,
जप ले तू बजरंगी, बजरंगी,
लेके यह नाम सारी दुनिया होती चंगी,
बजरंगी, बजरंगी, बजरंगी, बजरंगी,
निर्बल निर्धन पुकार मिट जाती,
हर तंगी, बजरंगी,
बजरंगी, बजरंगी, बजरंगी, बजरंगी,
लेके यह नाम सारी दुनिया होती चंगी,
बजरंगी, बजरंगी, बजरंगी, बजरंगी,
निर्बल निर्धन पुकार मिट जाती,
हर तंगी, बजरंगी,
बजरंगी, बजरंगी, बजरंगी, बजरंगी,
 
यह भी देखें You May Also Like
Next Post Previous Post