जिसने दी है मुझे पहचान, वो अंजनी का लाला है, जिससे परिवार मेरा ख़ुशहाल, वो अंजनी का लाला है, वो अंजनी का लाला है, जिसने दी है मुझे पहचान, वो अंजनी का लाला है।
सालासर दरबार निराला, यहाँ कटता है संकट सारा, जो सुने भक्तों की फ़रियाद, वो अंजनी का लाला है, वो अंजनी का लाला है, जिसने दी है मुझे पहचान, वो अंजनी का लाला है।
कोई भक्त नहीं है ऐसा, मेरे बालाजी के जैसा, जिनके हृदय में है, श्री राम, जिनके हृदय में है, श्री राम, वो राम जी का प्यारा है, वो अंजनी का लाला है, जिसने दी है मुझे पहचान, वो अंजनी का लाला है।
ये दुनिया मतलब की साथी, बालाजी बस साथ निभा सी, जिनके चरण में जाऊं बलिहार, जिनके चरण में जाऊं बलिहार, वो बजरंग बाला है, वो अंजनी का लाला है, जिसने दी है मुझे पहचान, वो अंजनी का लाला है।
मुश्किल घड़ियों में साथ निभाता, जो बाबा को अरदास लगाता, ऐसे महावीर से प्रीत लगा, ऐसे महावीर से प्रीत लगा, के होगा तेरा बेड़ा पार, बालाजी करेंगे उद्धार, जिसने दी है मुझे पहचान, वो अंजनी का लाला है।
जिसने दी है मुझे पहचान, वो अंजनी का लाला है, जिससे परिवार मेरा ख़ुशहाल, वो अंजनी का लाला है, वो अंजनी का लाला है, जिसने दी है मुझे पहचान, वो अंजनी का लाला है।