जरा दे दो दरश मेरे श्याम, चरण रज पा जाऊं, जरा दे दो दरश मेरे श्याम, चरण रज पा जाऊं, मैं भी आऊं खाटू धाम, मैं भी आऊं खाटू धाम, दरश तेरा पा जाऊँ,
कहती है ये दुनिया, मैं जीत नहीं सकता,
गर साथ हो, मेरे सांवरे, मैं हार नहीं सकता, अब छायी है अँधेरी रात, जरा दे दो बाबा हाथ, दरश तेरा पा जाऊँ,
जो हार के दर पे तेरे, खाटू को आता है, मैंने सुना है साँवरे, ना वो घबराता है, जब सर पर तेरा हो हाथ, फिर डरने की क्या बात, चरण रज पा जाऊं, मैं भी आऊं खाटू धाम,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
मैं भी आऊं खाटू धाम, दरश तेरा पा जाऊँ,
इस जग में ना कोई अपना, सबको आजमाया है, कोई भी साथ नहीं देता, साया भी पराया है , कोई भी साथ नहीं देता, अपना भी पराया, मेरी सुन लो करुण पुकार, चरण रज पा जाऊं,
ऐसा क्या मैंने माँगा, देने में क्यों घबराये,
तू दानवीर तू महावीर, मुझे पैर पकड़ ना आए, तू दानवीर तू महावीर, मुझे पैर पकड़ ना आए, देवेश कुंदन पुकार, जरा तुम तो पकड़ लो हाथ, चरण रज पा जाऊं, जरा दे दो दरश मेरे श्याम, चरण रज पा जाऊं, जरा दे दो दरश मेरे श्याम, चरण रज पा जाऊं, मैं भी आऊं खाटू धाम, मैं भी आऊं खाटू धाम, दरश तेरा पा जाऊँ,
jara de do darash mere shyaam, charan raj pa jaoon, jara de do darash mere shyaam, charan raj pa jaoon, main bhee aaoon khaatoo dhaam, main bhee aaoon khaatoo dhaam, darash tera pa jaoon,