नाम लेते ही बन जाते हैं मेरे बिगड़े काम
नाम लेते ही बन जाते हैं,
मेरे बिगड़े काम,
मेरे खाटू वाले श्याम धणी,
मेरे खाटू वाले श्याम।
कृपा जो इनकी हो जाए,
बन जाए रंक से राजा,
दीन दुखी और निर्बल के,
लिए खुला है ये दरवाज़ा,
शीश के दानी मेरे बाबा,
का ये पावन धाम,
मेरे खाटू वाले श्याम धणी,
मेरे खाटू वाले श्याम।
लगा हुआ दरबार प्रभु का,
आके अर्ज़ी लगा ले,
मुंह माँगा फल श्याम धणी,
से आकर के तू पाले,
हारे को मिल जाए सहारा,
लेकर इनका नाम,
मेरे खाटू वाले श्याम धणी,
मेरे खाटू वाले श्याम।
नाम लेते ही बन जाते हैं,
मेरे बिगड़े काम
मेरे खाटू वाले श्याम धणी,
मेरे खाटू वाले श्याम।
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
Mere Khatu Wale Shyam | नाम लेते ही बन जाते हैं मेरे बिगड़े काम | Latest Shyam Bhajan| Mukesh Sharma
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Nam Lete Hi Ban Jate Hain,
Mere Bigade Kam,
Mere Khatu Vale Shyam Dhani,
Mere Khatu Vale Shyam.