जय शनि देव अदभुद तेरी ही माया

जय शनि देव अदभुद तेरी ही माया

 
जय शनि देव अदभुद तेरी ही माया Jay Shani Dev Adbhud Hai Teri Maya Lyrics

जय जय शनि देव जय शनि देव
अदभुद तेरी ही माया
शनि तेरी विशाल है काया,
जय जय शनि देव जय शनि देव
अदभुद तेरी ही माया
शनि तेरी विशाल है काया,
शनि तीर्थ जगत चोकर कर के
मैंने जीवन का सुख पाया,
जय जय शनि देव जय शनि देव
अदभुद तेरी ही माया
शनि तेरी विशाल है काया,

जय दीन बंधू सुख सागर हम आये द्वार तिहारे,
हम दूर दीन के मारे है हमे अपनी किरपा से उबारे,
मेरे कर्मो के फल दाता प्रभु तुम हो भाग्य के विधाता,
जय जय शनि देव जय शनि देव
अदभुद तेरी ही माया
शनि तेरी विशाल है काया,
जय जय शनि देव जय शनि देव
अदभुद तेरी ही माया
शनि तेरी विशाल है काया,

शनि को तिल तेल चढ़ाओ और चरणों में शीश झुकाओ,
शुभ काले वस्त्र पहन कर देवा की धूणी लगाओ,
शनि देव की किरपा हो जाए तो बेडा पार हो जाता,
जय जय शनि देव जय शनि देव
अदभुद तेरी ही माया
शनि तेरी विशाल है काया,
जय जय शनि देव जय शनि देव
अदभुद तेरी ही माया
शनि तेरी विशाल है काया,

कहती विशाल यह काया की भक्त नहीं घबराएं,
शनि रक्षा करेंगे उनकी सब अपना धर्म निभाये,
उस पर शनि देव की किरपा हुई जो सदा सत्य अपनाता,
जय जय शनि देव जय शनि देव
अदभुद तेरी ही माया
शनि तेरी विशाल है काया,
जय जय शनि देव जय शनि देव
अदभुद तेरी ही माया
शनि तेरी विशाल है काया,
शनि तीर्थ जगत चोकर कर के
मैंने जीवन का सुख पाया,
जय जय शनि देव जय शनि देव
अदभुद तेरी ही माया
शनि तेरी विशाल है काया,
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post