करुणामई श्री राधे वृश्भान की दुलारी, करुणामई श्री राधे वृश्भान की दुलारी, हम हैं शरण तिहारी, हम हैं शरण तिहारी, सुध लिजिये हमारी, करुणामई बरसाने वाली राधे, महिमा तुम्हारी भारी, बरसाने वाली राधे, महिमा तुम्हारी भारी,
ब्रह्मा महेश नारद, तेरे दर के हैं भिखारी, ब्रह्मा महेश नारद, तेरे दर के हैं भिखारी, जिन्हे पूजता सभी जग, जिन्हे पूजता सभी जग, वो हैं तेरे पुजारी करुणामई रख लिजिये शरण में, सदा राधे राधे गाऊँ, रख लिजिये शरण में, सदा राधे राधे गाऊँ, राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे, रख लिजिये शरण में, सदा राधे राधे गाऊँ, रख लिजिये शरण में, सदा राधे राधे गाऊँ,
Bhaiya Krishna Das Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Radha Rani Bhajan Lyrics in Hindi
करुँ चाकरी तिहारी, कभी ओर कुछ ना चाहूँ, करुँ चाकरी तिहारी, कभी ओर कुछ ना चाहूँ, तेरे महलों की मे निस दिन, तेरे महलों की मे निस दिन, करती रहूं बुहारी करुणामई हे किशोरी लड्ली ज्यू, हमे आपका सहारा, हे किशोरी लड्ली ज्यू, हमे आपका सहारा, मन मे सदा बिराजो, संग लेके प्राण प्यारा, मन मे सदा बिराजो, संग लेके प्राण प्यारा, राधा रमण बिहारी,
राधा रमण बिहारी, तुमपे में वारी वारी करुणामई श्री राधे वृश्भान की दुलारी, करुणामई श्री राधे वृश्भान की दुलारी, हम हैं शरण तिहारी. हम हैं शरण तिहारी. सुध लिजिये हमारी करुणामई राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे, राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
करुणामयी श्री राधे वृषभान की दुलारी !! भईया कृष्ण दास जी !! हापुड़ उत्तरप्रदेश !! श्री नन्दिनी
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।