खाटू वाला आयेगा मेरी बात मान ले
दुःख के बादल मंडराए, कोई न साथ निभाये,
दुःख के बादल मंडराए, कोई न साथ निभाये,
जब अंधियारी रातों में कोई न राह दिखाये,
जब अंधियारी रातों में कोई न राह दिखाये,
तू फ़िक्र न करना प्यारे,
बिलकुल नहीं डरना प्यारे,
हारे का साथ निभायेगा तू जान ले,
खाटू वाला ..................
खाटू वाला, आयेगा मेरी बात मान ले,
खाटू वाला, आयेगा मेरी बात मान ले,
श्याम बाबा आएगा मेरी बात मान ले,
नानी का बन के भाई, बहना की करी विदाई,
नानी का बन के भाई, बहना की करी विदाई,
नरसी की लाज बचाई, नभ से माया बरसाई,
नरसी की लाज बचाई, नभ से माया बरसाई,
हारे का साथ निभाएगा, तू जान ले,
खाटू वाला आयेगा मेरी बात मान ले,
खाटू वाला ..................
खाटू वाला, आयेगा मेरी बात मान ले,
खाटू वाला, आयेगा मेरी बात मान ले,
श्याम बाबा आएगा मेरी बात मान ले,
मीरा ने याद किया था, विष अमृत बना दिया था,
मीरा ने याद किया था, विष अमृत बना दिया था,
द्रोपदी की टेर सुनी थी, पल की न देर करी थी,
द्रोपदी की टेर सुनी थी, पल की न देर करी थी,
हारे का साथ निभाएगा तू जान ले,
खाटू वाला आयेगा मेरी बात मान ले,
खाटू वाला ..................
खाटू वाला, आयेगा मेरी बात मान ले,
खाटू वाला, आयेगा मेरी बात मान ले,
श्याम बाबा आएगा मेरी बात मान ले,
जब मित्र सुदामा रोया, उस का दरिद्र मिटाया,
जब मित्र सुदामा रोया, उस का दरिद्र मिटाया,
तू पहले क्यों नहीं आया पप्पू ने यूँ समझाया,
तू पहले क्यों नहीं आया पप्पू ने यूँ समझाया,
हारे का साथ निभाएगा तू जान ले,
खाटू वाला आयेगा मेरी बात मान ले,
खाटू वाला ..................
खाटू वाला, आयेगा मेरी बात मान ले,
खाटू वाला, आयेगा मेरी बात मान ले,
श्याम बाबा आएगा मेरी बात मान ले,
श्री कृष्ण, हिंदू धर्म के सबसे लोकप्रिय और पूजनीय देवताओं में से एक हैं। वे विष्णु के आठवें अवतार हैं। श्री कृष्ण का जन्म मथुरा में हुआ था। वे बचपन से ही अत्यंत चतुर और चंचल थे। उन्होंने कई लीलाएं कीं, जो आज भी हिंदू संस्कृति में प्रचलित हैं।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं-