सलोने साँवरे मोहन, तुम्हे मन याद करता है, सलोने साँवरे मोहन, तुम्हे मन याद करता है, चले आओ जहाँ हो तुम, मिलन का मन करता है, सलोने साँवरे मोहन, तुम्हे मन याद करता है, सलोने साँवरे मोहन, तुम्हे मन याद करता है, कभी हम साथ खेले थे यही, यमुना किनारों पर, कभी झूले के संग तेरे, वो सावन की फुहारों में, वही सावन वही झूले, ये मधुवन याद करता है, सलोने साँवरे मोहन, तुम्हे मन याद करता है, सलोने साँवरे मोहन, तुम्हे मन याद करता है, मेरा मन चैन छीना है तेरी मुरली की तानों ने,
बहुत ढूंढा मिले न तुम मिलन के हर ठिकानो पे, वही पनघट रही राहें, ये कदम याद करता है, सलोने साँवरे मोहन, तुम्हे मन याद करता है, सलोने साँवरे मोहन, तुम्हे मन याद करता है, इन्दर बरसा था गंगा जल बचाया था सब को तुम ने, मेरे बरसे यो नैना तरस ना खाया क्यों तुम ने, मेरे आँसूं मेरी धड़कन ये दिल याद करता है,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
सलोने साँवरे मोहन, तुम्हे मन याद करता है, सलोने साँवरे मोहन, तुम्हे मन याद करता है, सुनके विनती ये रजनी की रोशन चाँद सितारे हैं, तेरे बिन श्याम मधुवन के फीके ये नज़ारे है, सुना है मन का आंगन भी निरंजन याद करता है, सलोने साँवरे मोहन, तुम्हे मन याद करता है, सलोने साँवरे मोहन, तुम्हे मन याद करता है,
दिल को छू जायेगा श्याम जी का प्यारा भजन | Salone Sanware Mohan : सलोने सांवरे मोहन | Rajni Anand आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं