कुछ ऐसा कर मैया झोली खुशियों

कुछ ऐसा कर मैया झोली खुशियों से भर जाए भजन

 
कुछ ऐसा कर मैया झोली खुशियों से भर जाए लिरिक्स Kuch Aisa Kar Maiya Jholi Lyrics

कुछ ऐसा कर मैया, झोली खुशियों से भर जाए,
कुछ ऐसा कर मैया, झोली खुशियों से भर जाए,
तू फेर नयन को देख ले माँ, ये लाल तुम्हारा तर जाए,
कुछ ऐसा कर मैया, झोली खुशियों से भर जाए,

आया हूँ दर पे तेरे आस लगा कर,
थोड़ा सा रहम करदो माँ मुझ पे भी आकर,
आया हूँ दर पे तेरे आस लगा कर,
थोड़ा सा रहम करदो माँ मुझ पे भी आकर,

तू लाज हमारी रख ले सम्मान हमारा बढ़ जाए,
तू फेर नयन को देख ले माँ, ये लाल तुम्हारा तर जाए,
कुछ ऐसा कर मैया, झोली खुशियों से भर जाए,

मुझको भी रख ले माँ अपनी शरण में,
कबसे मनोहर पड़ा है तेरी चरण में ,
करता है पटेल नमन मैया की किस्मत मेरी संवर जाए,
तू फेर नयन को देख ले माँ, ये लाल तुम्हारा तर जाए,
कुछ ऐसा कर मैया, झोली खुशियों से भर जाए,
कुछ ऐसा कर मैया, झोली खुशियों से भर जाए,
कुछ ऐसा कर मैया, झोली खुशियों से भर जाए,
तू फेर नयन को देख ले माँ, ये लाल तुम्हारा तर जाए,
कुछ ऐसा कर मैया, झोली खुशियों से भर जाए,


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post