है तेरा विश्वास बाबा है तेरा विश्वास

है तेरा विश्वास बाबा है तेरा विश्वास भजन

 
है तेरा विश्वास बाबा है तेरा विश्वास लिरिक्स Hai Tera vishvas Baba Hai Tera Vishwas Lyrics

आज भी तेरा आसरा, कल भी तेरी आ
हर घडी ये आसरा बाबा, है तेरा विश्वास
है तेरा विश्वास बाबा है तेरा विश्वा

ये जीवन नैया है इस नैया का तू ही मांझी है,
ओ श्याम ओ श्याम ओ श्याम मेरे श्याम,
जो भी हारा है तू उसका सहारा है खाटू वाला है,
ओ श्याम ओ श्याम ओ श्याम मेरे श्याम,

डगमग डगमग डोले नैया,
नैया का ना कोई खिवैया,
बिन मांझी के नाव चले न अब पतवार सम्भालो,
पार लगाओ ना आके सम्भालो न क्यों देर लगाते हो,
ओ श्याम ओ श्याम ओ श्याम मेरे श्याम,

सुनले ज़रा ओ कृष्ण कन्हैया,
जिसने भी सौंपी है तुम्हे नैया,
तुमने उसको पार लगाया बनकर एक खिवैया,
श्याम तेरे दर का मैं भी भिखारी हूँ मेरी भी सुन लेना,
ओ श्याम ओ श्याम ओ श्याम मेरे श्याम,

जब जब दुःख के बदल छाये,
लीले चढ़कर श्याम ही आये,
श्याम की महिमा बड़ी निराली पंकज भी है गाये,
हुई गर गलती तो क्षमा कर देना तुम मेरे स्वामी हो,
ओ श्याम ओ श्याम ओ श्याम मेरे श्याम,
 


मेरे श्याम | Mere Shyam | Shyam Bhajan | Rajkiran Rao | खाटू श्याम भजन ( Full HD)
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post