महफ़िल है श्याम आपकी भजन

महफ़िल है श्याम आपकी भजन

 
महफ़िल है श्याम आपकी Mahfil Hai Shyam Aapki Lyrics

महफ़िल है श्याम आपकी महफ़िल में आइये ज़रा
पलकें बिछाए बैठे हैं कुछ तो फरमाइए ज़रा
महफ़िल है श्याम आपकी...........

यूँ तो हैं लाखों कलियाँ फिर भी सूना है ये चमन
चरणों में लगा खाटू की मिटटी तो लाइए ज़रा
महफ़िल है श्याम आपकी...........

नादानियों पे मेरी करते हमेशा पर्दा तुम
परदे की हो गई आदत पर्दा हटाइये ज़रा
महफ़िल है श्याम आपकी............

तोहफे में तुम्हे देते अम्बार आंसुओं भरा
उस पर ये तुमसे कहते हैं अजी मुस्कुराइए ज़रा
महफ़िल है श्याम आपकी............

घडी इंतज़ार की अब बेसब्र हो रही है
बैठा है राज चरणों में यूँ ना सताइये ज़रा
महफ़िल है श्याम आपकी............

महफ़िल है श्याम आपकी महफ़िल में आइये ज़रा
पलकें बिछाए बैठे हैं कुछ तो फरमाइए ज़रा
महफ़िल है श्याम आपकी………..

यूँ तो हैं लाखों कलियाँ फिर भी सूना है ये चमन
चरणों में लगा खाटू की मिटटी तो लाइए ज़रा
महफ़िल है श्याम आपकी………..

नादानियों पे मेरी करते हमेशा पर्दा तुम
परदे की हो गई आदत पर्दा हटाइये ज़रा
महफ़िल है श्याम आपकी…………

तोहफे में तुम्हे देते अम्बार आंसुओं भरा
उस पर ये तुमसे कहते हैं अजी मुस्कुराइए ज़रा
महफ़िल है श्याम आपकी…………

घडी इंतज़ार की अब बेसब्र हो रही है
बैठा है राज चरणों में यूँ ना सताइये ज़रा
महफ़िल है श्याम आपकी…………
 

श्याम भजन - महफ़िल है श्याम आपकी | Mehfil | Raj Pareek | New Khatu Shyam Bhajan

mahafil hai shyaam aapakee mahafil mein aaiye zara
palaken bichhae baithe hain kuchh to pharamaie zara
mahafil hai shyaam aapakee...........
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post