कहना मत श्याम किसी से मैं खाटू आता हूँ

कहना मत श्याम किसी से मैं खाटू आता हूँ

 
कहना मत श्याम किसी से मैं खाटू आता हूँ लिरिक्स Kahna Mat Shyam Kisi Se Mein Khatu Aata Hu Lyrics

कहना मत श्याम किसी से, मैं खाटू आता हूँ,
मांग कर मैं तुझसे अपना घर चलाता हूँ,
कहना मत श्याम किसी से मैं खाटू आता हूँ,

मुझको गैरो की नहीं चिंता अपनों का डर है,
बस यही खौफ मेरे दिल के अंदर है,
अपनों को यो पता चला वो रुला देंगे,
सरे बाजार में मेरी नाव वो उड़ा देंगे,
मुझे जीने नहीं देंगे मेरे अपने ही मुझे,
जैसे तैसे मैं लाज अपनी ये बचता हूँ,
कहना मत श्याम किसी से मैं खाटू आता हूँ,

सब को भरम है मेरे कंधो पे है घर ये चलता है,
मैं जानता हु मेरा फुलवा कैसे पलता है
जो राज ये बना हुआ है वो राज रहने दो,
जो समझते है लोग उन्हें वो समझने दो,
सिवा तुम्हरे किसी को नहीं है इसका पता,
कहा से लाता हु मैं और कहा से खाता हूँ,
कहना मत श्याम किसी से मैं खाटू आता हूँ,

गिरते इंसान को दुनिया नहीं उठाती कभी,
लाज इक बार गई तो वो नहीं आती कभी,
लाज हाथो में तुम्हारे लाज तुम रखना,
आज वादा यही शर्मा से तुम करना,
आने जाने की खबर सब से तुम छुपाओगे,
मैं भी ये बात सभी से प्रभु छुपाता हूँ,
कहना मत श्याम किसी से मैं खाटू आता हूँ,

मेरे साँवरे तुमने अपनी आँखों मे नूर छूपा रखा है
होश वालों को दीवाना बना रखा है
नाज कैसे न करू तुम पर प्यारे,
मुझ ना चीज को खास बना रखा है!
जय श्री श्याम राधे-राधे ।।
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा ।।
मेरी पहचान मेरा खाटू वाला बाबा श्याम ।।
 

कहना मत श्याम किसी से [ Khatu Shyam Bhajan ] Kehna Mat Shyam Kisi Se - Vimal Dixit
 

Next Post Previous Post