मैं राम नाम गुण गाऊँ Main Ram Naam Gun Gau Bhajan

मैं राम नाम गुण गाऊँ लिरिक्स Main Ram Naam Gun Gau Shri Ram Bhajan

 
मैं राम नाम गुण गाऊँ लिरिक्स Main Ram Naam Gun Gau Lyrics

मैं राम नाम गुण गाऊँ ,
भगवन राम नाम गुण गाऊँ ।
तेरा सहारा लेकर भगवन
तेरा सहारा लेकर भगवन
भवसागर तर जाऊँ
मैं राम नाम गुण गाऊँ ,
मैं राम नाम गुण गाऊँ ,

विपदा के मारों का तू है,
जनम जनम का साथी ,
विपदा के मारों का तू है,
जनम जनम का साथी ,
तेरे ही नाम से रौशन,
दुनिया की अँधियारी वाती
मन मन्दिर में निशदिन
भगवन प्रेम की जोत जलाऊँ
मैं राम नाम गुण गाऊँ ,
मैं राम नाम गुण गाऊँ ,

कहते हैं कण कण में प्रभुजी,
तेरा रूप समाया,
कहते हैं कण कण में प्रभुजी,
तेरा रूप समाया,
फिर भी मैं भगवन देख न पाऊँ ,
क्या ये तेरी माया ।
मुझको दान करो वह अँखियाँ ,
जिनसे मैं दर्शन पाऊँ
मैं राम नाम गुण गाऊँ ,
मैं राम नाम गुण गाऊँ ,
मैं राम नाम गुण गाऊँ ,
मैं राम नाम गुण गाऊँ ,
भगवन राम नाम गुण गाऊँ ।
तेरा सहारा लेकर भगवन
तेरा सहारा लेकर भगवन
भवसागर तर जाऊँ
मैं राम नाम गुण गाऊँ ,
मैं राम नाम गुण गाऊँ ,
 


#भजन/मैं राम नाम गुण गाऊँ/
मैं राम नाम गुण गाऊँ,तेरा सहारा लेकर भगवन
भव सागर तर जाऊँ ,मै राम नाम गुण गाऊँ
विपदा के मारो का तू है, जनम जनम का साथी
तेरे ही नाम से रौशन दुनिया की अंधियारी बाती
मन मंदिर मे निश दिन भगवन प्रेम की ज्योति जलाऊँ
मैं राम नाम गुण गाऊँ
कहते हैं कण कण मे प्रभूजी तेरा रूप समाया
फिर भी मैं भगवन देख न पाऊँ क्या ये तेरी माया
मुझको दान करो वे अखियाँ जिनसे मैं दर्शन पाऊँ
मैं राम नाम गुण गाऊँ 

main raam naam gun gaoon,tera sahaara lekar bhagavan
bhav saagar tar jaoon ,mai raam naam gun gaoon
vipada ke maaro ka too hai, janam janam ka saathee
tere hee naam se raushan duniya kee andhiyaaree baatee
man mandir me nish din bhagavan prem kee jyoti jalaoon
main raam naam gun gaoon
kahate hain kan kan me prabhoojee tera roop samaaya
phir bhee main bhagavan dekh na paoon kya ye teree maaya
mujhako daan karo ve akhiyaan jinase main darshan paoon
main raam naam gun gaoon
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें