मेरा भोला (तेरे दर पे मैं आऊँ, हर साल ओ भोळे) लिरिक्स Mera Bhola (Tere Dar Pe Aau Har Sal O Bhole) Lyrics
बम भोळे, बम भोळे,
हरिद्वार में आया भोले कावड़ तेरी ल्याउँगा,
बम बम, बम बम, रटता रटता कावड़ तने चढ़ाऊँगा,
मेरा करिये तू थोड़ा सा ख्याल ओ भोळे,
तेरे दर पे मैं आऊँ, हर साल ओ भोळे,
तेरे दर पे मैं आऊँ, हर साल ओ भोळे,
दुनिया के में डंका बाजे भोले तेरे नाम का,
दुनिया के में डंका बाजे भोले तेरे नाम का,
तन्ने मनावण आया सू, मैं छोरा देसी गांव का,
तन्ने मनावण आया सू, मैं छोरा देसी गांव का,
नाच डीजे पर, नाच डीजे पर,
कर ड्यून धमाळ ओ भोले,
तेरे दर पे मैं आऊँ, हर साल ओ भोळे,
तेरे दर पे मैं आऊँ, हर साल ओ भोळे,
तन्ने छोड़ के भोले मेरा, दुनिया के में कोई और नहीं,
बम बम के न्यारे पे ज्यादा और किसे का शोर नहीं,
तेरी भगति स, तेरी भगति स,
तेरी भगति स, मेरा धन और माल, ओ भोले,
तेरे दर पे मैं आऊँ, हर साल ओ भोळे,
तेरे दर पे मैं आऊँ, हर साल ओ भोळे,
शिव शंकर भंडारी दुनिया, कहती डमरू वाला रे,
अमित दीक्षित भोले तेरा भक्त यो घणा निराला रे,
अमित दीक्षित भोले तेरा भक्त यो घणा निराला रे,
भोले मेरे अंकुर ने तू ही संभाल ओ भोले,
तेरे दर पे मैं आऊँ, हर साल ओ भोळे,
तेरे दर पे मैं आऊँ, हर साल ओ भोळे,
हरिद्वार में आया भोले कावड़ तेरी ल्याउँगा,
बम बम, बम बम, रटता रटता कावड़ तने चढ़ाऊँगा,
मेरा करिये तू थोड़ा सा ख्याल ओ भोळे,
तेरे दर पे मैं आऊँ, हर साल ओ भोळे,
तेरे दर पे मैं आऊँ, हर साल ओ भोळे,
दुनिया के में डंका बाजे भोले तेरे नाम का,
दुनिया के में डंका बाजे भोले तेरे नाम का,
तन्ने मनावण आया सू, मैं छोरा देसी गांव का,
तन्ने मनावण आया सू, मैं छोरा देसी गांव का,
नाच डीजे पर, नाच डीजे पर,
कर ड्यून धमाळ ओ भोले,
तेरे दर पे मैं आऊँ, हर साल ओ भोळे,
तेरे दर पे मैं आऊँ, हर साल ओ भोळे,
तन्ने छोड़ के भोले मेरा, दुनिया के में कोई और नहीं,
बम बम के न्यारे पे ज्यादा और किसे का शोर नहीं,
तेरी भगति स, तेरी भगति स,
तेरी भगति स, मेरा धन और माल, ओ भोले,
तेरे दर पे मैं आऊँ, हर साल ओ भोळे,
तेरे दर पे मैं आऊँ, हर साल ओ भोळे,
शिव शंकर भंडारी दुनिया, कहती डमरू वाला रे,
अमित दीक्षित भोले तेरा भक्त यो घणा निराला रे,
अमित दीक्षित भोले तेरा भक्त यो घणा निराला रे,
भोले मेरे अंकुर ने तू ही संभाल ओ भोले,
तेरे दर पे मैं आऊँ, हर साल ओ भोळे,
तेरे दर पे मैं आऊँ, हर साल ओ भोळे,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- पवन मंद सुगंध शीतल लिरिक्स Pawan Mandh Sugandh Sheetal Lyrics Hindi Song
- शिव नाथ मेरा गोरा नु ब्योन चलिया लिरिक्स Shiv Nath Mera Gora Nu Bhyon Chaliyaa Lyrics
- होली खेल रहे शिवशंकर गौरा पार्वती के संग लिरिक्स Holi Khel Rahe Shiv Shankar Gora Lyrics
- मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी (ममता कछवाहा) Mera Bhola Hai Bhandari Lyrics
- शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ लिरिक्स Shiv Shankar Ko Jisne Pooja Lyrics
- धन गुरु अमरनाथ महाराज लिरिक्स Dhan Guru Amarnath Maharaj Lyrics