जय हो डमरू वाले भजन

जय हो डमरू वाले भजन

 
जय हो डमरू वाले भजन Teri Jay Ho Damaru Wale Bhajan Lyrics

हो तेरी जय हो डमरू वाले, तेरी जय हो डमरू वाले,
हो जग के तुम रखवाले, तेरी जय हो डमरू वाले,

माथे पे तेरे चँदा सोहे, गर्द तिरशूल विराज रहा,
गल सोहे मुंडो की माळा, हाथ में डमरुँ बाज रहा,
सब के पाप ने पुण्ये बनावे, जटा में गंगा वाले,
तेरी जय हो डमरुँ वाले,
हो जग के तुम रखवाले, तेरी जय हो डमरू वाले,

देवों में महादेव निराले, पूजे दुनियाँ सारी है,
नील कंठ कहलाये बाबा, विष को पीने वाले,
तेरी जय हो डमरुँ वाले,
हो जग के तुम रखवाले, तेरी जय हो डमरू वाले,

काम देव को भस्म किया तुम त्रिपुरारी कहलाते हो,
भस्मासुर को भस्म किया बाबा लीला अजब दिखाते हो,
उमेश भी शरण आप की बोले है जयकारे
तेरी जय हो डमरुँ वाले,
हो जग के तुम रखवाले, तेरी जय हो डमरू वाले,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post