कुदरत का करिश्मा है, यही बेटी यही माँ है, संसार में बेटी की, नहीं कोई तुलना है, कुदरत का करिश्मा है, यही बेटी यही माँ है।।
कोई अच्छे कर्म हो तो, बेटी बना आती है, जिस घर में जाती है,
लक्ष्मी कहलाती है, लक्ष्मी के आने से, अब ना क्यों करना है, संसार में बेटी की, नहीं कोई तुलना है, कुदरत का करिश्मा है, यही बेटी यही माँ है।।
बेटे की चाह जिन्हें, बेटी को भी आने दो,
Hindi Song Lyrics
शेरों की तरह इनको, शेरनी कहलाने दो, शेरनी का काम ही तो, शेरों को जनना है, संसार में बेटी की, नहीं कोई तुलना है, कुदरत का करिश्मा है, यही बेटी यही माँ है।।
कहे ‘मन्नू’ बेटे से,
बेटी नहीं कम होती, बेटा गर हीरा है, तो बेटी है मोती, हे कन्यादान बड़ा, वेदों का कहना है, संसार में बेटी की, नहीं कोई तुलना है, कुदरत का करिश्मा है, यही बेटी यही माँ है।।
कुदरत का करिश्मा है, यही बेटी यही माँ है, संसार में बेटी की, नहीं कोई तुलना है, कुदरत का करिश्मा है, यही बेटी यही माँ है।।
Beautiful BETI Song | कुदरत का करिश्मा है | Kudrat Ka Karishma (The Daughter Song) Pintu Sharma (HD)