मझधार में है नैया, अब पार तुम लगा दो, मुझे थाम लो कन्हैया, तकदीर तुम जगा दो, मझधार में है नैया, अब पार तुम लगा दो, तेरा सहारा, मुझे तेरा सहारा, तेरा सहारा, मुझे तेरा सहारा,
मुझे थाम लो कन्हैया तकदीर तुम जगा दो भजन
मझधार में है नैया, अब पार तुम लगा दो,
मुझे थाम लो कन्हैया, तकदीर तुम जगा दो,
मझधार में है नैया, अब पार तुम लगा दो,
तेरा सहारा, मुझे तेरा सहारा,
तेरा सहारा, मुझे तेरा सहारा,
दुनियां से श्याम बाबा, खाया है मैंने धोखा,
बढ़ने लगा मैं जब भी, अपनों ने मुझको रोका,
बन के मेरा खिवैया,
बन के मेरा खिवैया, अब पार तुम लगा दो,
मझधार में है नैया, अब पार तुम लगा दो,
तेरा सहारा, मुझे तेरा सहारा,
तेरा सहारा, मुझे तेरा सहारा,
किस दर पे जाऊ बाबा कोई और न ठिकाना,
तेरे भरोसे सब कुछ मेरी लाज तुम बचाना,
उजड़ा मेरा है गुलशन,
उजड़ा मेरा है गुलशन, रहमत से तुम सजा दो,
मझधार में है नैया, अब पार तुम लगा दो,
तेरा सहारा, मुझे तेरा सहारा,
तेरा सहारा, मुझे तेरा सहारा,
मुश्किल में श्याम बाबा, मुझको तेरा सहारा,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
पतवार तुम ने थामी, मुझे मिल गया किनारा,
सोनी तो तेरे दर का,
सोनी तो तेरे दर का, नौकर प्रभु बना दो,
मझधार में है नैया अब पार तुम लगा दो,
मझधार में है नैया, अब पार तुम लगा दो,
मुझे थाम लो कन्हैया, तकदीर तुम जगा दो,
मझधार में है नैया, अब पार तुम लगा दो,
श्याम भजन - मुझे थाम लो कन्हैया तकदीर तुम जगा दो | Majhdhar Mein Hai Naiyya | Rekha Dhiman
majhadhaar mein hai naiya, ab paar tum laga do,
mujhe thaam lo kanhaiya, takadeer tum jaga do,
majhadhaar mein hai naiya, ab paar tum laga do,
tera sahaara, mujhe tera sahaara,
tera sahaara, mujhe tera sahaara,
duniyaan se shyaam baaba, khaaya hai mainne dhokha,
badhane laga main jab bhee, apanon ne mujhako roka,