नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना भजन
राघव के चरण यहाँ हो वहां मेरा ठिकाना हो
राघव के चरण यहाँ हो वहां मेरा ठिकाना हो
सरयू का किनारा हो,निर्मल जल धरा हो,
प्रभु दर्श मुझे भगवन जिस घडी तुम्हारा हो,
प्रभु दर्श मुझे भगवन जिस घडी तुम्हारा हो,
लक्ष्मण सा भाई हो कोश्लया माई हो,
स्वामी तुम्हारे जैसा मेरा रघुराई हो,
स्वामी तुम्हारे जैसा मेरा रघुराई हो,
हो त्याग भरत जैसा सीता सी नारी हो,
लव कुश के जैसी फिर संतान हमारी हो,
लव कुश के जैसी फिर संतान हमारी हो,
मेरी जीवन नैया हो प्रभु राम खिवैया हो,
राम किरपा की सदा मेरे सिर पे छइयां हो,
राम किरपा की सदा मेरे सिर पे छइयां हो,
श्रद्धा हो श्रवण जैसी शबरी सी भक्ति हो,
हनुमत के ही जैसी निष्ठां और शक्ति हो,
हनुमत के ही जैसी निष्ठां और शक्ति हो,
हनुमत के ही जैसी निष्ठां और शक्ति हो,
नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो ~ Nagri Ho Ayodhya Si - Devendra Pathak Ji -Ayodhya Ram Bhajan
► Album - Nagri Ho Ayodhya Si
► Song - Nagri Ho Ayodhya Si
► Singer - Devendra Pathak
► Music - Kailash kumar Shrivastav
► Lyrics - Devendra Pathak
➤ Label - Vianet Media
➤ Sub Label - Ambey
जीवन में जब घर ऐसा हो जहां हर तरफ शांति बसे, जैसे कोई पवित्र नगरी हो, और परिवार रघुकुल की तरह मजबूत व एकजुट रहे, तो सच्ची खुशी मिलती है। साधक को लगता है कि प्रभु के चरणों के पास ही उसका असली ठिकाना है, बस वही तो सब कुछ है। सरयू नदी के किनारे जैसी निर्मलता और प्रभु दर्शन की वो घड़ी जब इश्वर का आशीर्वाद मिले, वो तो जीवन का सबसे बड़ा तोहफा बन जाता है। भाई लक्ष्मण जी जैसा साथी हो, मां कौशल्या जी जैसी ममता वाली मां हो, और स्वामी रघुराई जी जैसा मार्गदर्शक मिले, तो क्या कमी रह जाती है?
त्यागी भरत जी जैसा भाई हो, सीता जी जैसी पतिव्रता नारी बने, और लव-कुश जी जैसी संतान मिले, तो घर स्वर्ग सा लगे। जीवन की नाव में प्रभु राम जी खेवैया बनें, तो हर तूफान शांत हो जाता है, उनकी कृपा सिर पर छाई रहे तो डर किस बात का। श्रवण जी जैसी श्रद्धा हो, शबरी जी जैसी सरल भक्ति बने, और हनुमत जी जैसी निष्ठा व शक्ति मिले, तो साधक का हर कदम मजबूत पड़ता है। हमें सिखाते हैं कि ऐसी जिंदगी जीने से मन को सुकून मिलता है, दिल भर आता है सोचकर। आप सभी पर इश्वर की कृपा बनी रहे। जय श्री राम जी की।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- राम नाम लड्डू गोपाल नाम घी Raam Naam Laddu Gopal Naam Ghee
- चंदा छुप जा रे बादल में भजन Chanda Chhup Ja Re
- आयी बहार हँसते हँसते Aayi Bahaar Hasate Hasate
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
