राग: पहाड़ी/Raag Pahadi प्रेम नगर मत जाना मुसाफ़िर, प्रेम नगर मत जाना मुसाफिर।
प्रेमनगर का पंथ कठिन है प्रेमनगर का पंथ कठिन है
प्रेमनगर का पंथ कठिन है ऊँचे शिखर ठिकाना मुसाफ़िर, ऊँचे शिखर ठिकाना मुसाफ़िर, ऊँचे शिखर ठिकाना मुसाफ़िर, प्रेम नगर मत जाना मुसाफ़िर, प्रेम नगर मत जाना मुसाफिर।
प्रेमनगर की नदियां गहरी प्रेमनगर की नदियां गहरी
devotional Bhajan Lyrics in Hindi
प्रेमनगर की नदियां गहरी लाखों लोग डुबाना मुसाफ़िर, प्रेम नगर मत जाना मुसाफ़िर, प्रेम नगर मत जाना मुसाफिर।
प्रेमनगर की सुंदर परियां प्रेमनगर की सुंदर परियां प्रेमनगर की सुंदर परियां सब जग देख लुभाना मुसाफ़िर,
प्रेम नगर मत जाना मुसाफ़िर, प्रेम नगर मत जाना मुसाफिर।
ब्रह्मानंद कोई बिरला पहुंचे ब्रह्मानंद कोई बिरला पहुंचे ब्रह्मानंद कोई बिरला पहुंचे पावे पद निर्वाणा मुसाफ़िर, प्रेम नगर मत जाना मुसाफ़िर, प्रेम नगर मत जाना मुसाफिर।
प्रेम नगर मत जा मुसाफिर प्रेम नगर मत जा प पू संत श्री रमेश भाई ओजा जी के श्री मुख से