प्रेम नगर मत जाना मुसाफ़िर भजन

प्रेम नगर मत जाना मुसाफ़िर भजन

 

राग: पहाड़ी/Raag Pahadi
प्रेम नगर मत जाना मुसाफ़िर,
प्रेम नगर मत जाना मुसाफिर।

प्रेमनगर का पंथ कठिन है
प्रेमनगर का पंथ कठिन है
प्रेमनगर का पंथ कठिन है
ऊँचे शिखर ठिकाना मुसाफ़िर,
ऊँचे शिखर ठिकाना मुसाफ़िर,
ऊँचे शिखर ठिकाना मुसाफ़िर,
प्रेम नगर मत जाना मुसाफ़िर,
प्रेम नगर मत जाना मुसाफिर।

प्रेमनगर की नदियां गहरी
प्रेमनगर की नदियां गहरी
प्रेमनगर की नदियां गहरी
लाखों लोग डुबाना मुसाफ़िर,
प्रेम नगर मत जाना मुसाफ़िर,
प्रेम नगर मत जाना मुसाफिर।

प्रेमनगर की सुंदर परियां
प्रेमनगर की सुंदर परियां
प्रेमनगर की सुंदर परियां
सब जग देख लुभाना मुसाफ़िर,
प्रेम नगर मत जाना मुसाफ़िर,
प्रेम नगर मत जाना मुसाफिर।

ब्रह्मानंद कोई बिरला पहुंचे
ब्रह्मानंद कोई बिरला पहुंचे
ब्रह्मानंद कोई बिरला पहुंचे
पावे पद निर्वाणा मुसाफ़िर,
प्रेम नगर मत जाना मुसाफ़िर,
प्रेम नगर मत जाना मुसाफिर। 


प्रेम नगर मत जा मुसाफिर प्रेम नगर मत जा प पू संत श्री रमेश भाई ओजा जी के श्री मुख से 

 
♪ Song/Title : 
♪ Producer: Ozon Technologies & Telecommunications (I) Pvt. Ltd.
♪ Lyrics: Traditional 
♪ Music: Gautam Oza
♪ Singer: Pujya Bhaishri Rameshbhai Oza
♪ Video Editing-Compilation: Video Specialities (India) LLP

प्रेम का रास्ता कोई आसान सफर नहीं, मुसाफिर। ऊँचे शिखर चढ़ने पड़ते हैं, जहाँ हर कदम पर हवा तेज चलती है और पैर लड़खड़ा जाते हैं। गहरी नदियाँ पार करनी पड़ती हैं, लाखों डूब जाते हैं क्योंकि ये जल सिर्फ गहराई ही नहीं, दिल की गहराइयों को भी परखते हैं। सुंदर परियाँ दिखती हैं जो सबको लुभाती हैं, लेकिन ये मोह माया का जाल बुनती हैं, एक पल की चमक में जीवन खो जाता है। फिर भी, जो हार नहीं मानता, वो ब्रह्मानंद की झलक पाता है, निर्वाण का पद मिलता है।

जीवन में हम सब मुसाफिर हैं, कभी सुख की राह चुनते हैं तो कभी प्रेम की पुकार सुनते हैं। लेकिन याद रखो, प्रेम नगर पहुँचने वाले विरले ही होते हैं, क्योंकि ये रास्ता सिखाता है सब कुछ छोड़कर चलना। धीरे-धीरे मन मजबूत होता है, आँखें साफ़ हो जाती हैं। आखिर में जब पहुँचते हो, तो वो आनंद ऐसा मिलता है जो शब्दों से बयाँ न हो सके। बस, प्रेम से गले लगकर सब भूल जाते हो, यही तो सच्ची मुक्ति है ना? दिल को छू लेने वाली ये बात हर बार याद आती है। 

यह भजन भी देखिये

Next Post Previous Post