शिव शंकर भोले भाले, भोले भक्तो के रखवाले । तुम को लाखों प्रणाम, तुमको मेरा प्रणाम ॥ शिव शंकर भोले भाले, भोले भक्तो के रखवाले । तुम को लाखों प्रणाम, तुमको मेरा प्रणाम ॥
तुमने यह संसार बनाया, सभी तुम्हारी माया छाया । सर्पों की माला वाले, कैलाश पर्वत वाले, तुम को लाखों प्रणाम, तुमको मेरा प्रणाम ॥ शिव शंकर भोले भाले, भोले भक्तो के रखवाले । तुम को लाखों प्रणाम, तुमको मेरा प्रणाम ॥
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
तुम जल थल में तुम अम्भर में, तुम हो नगर नगर घर घर में । तुम हो लहर लहर स्वर स्वर में, कहाँ नहीं तुम हो जग भर में ॥ डमरू के बजने वाले, दुष्टों को मिटाने वाले । तुम को लाखों प्रणाम, तुमको मेरा प्रणाम ॥ शिव शंकर भोले भाले, भोले भक्तो के रखवाले । तुम को लाखों प्रणाम, तुमको मेरा प्रणाम ॥
हर हर हर महादेव का नारा, नर नारी घर घर का प्यारा । दीप तुम्हारा तेल तुम्हारा, दुनिया का सब खेल तुम्हारा ॥ हे खेल खिलाने वाले, त्रिभुवन की नचाने वाले । तुम को लाखों प्रणाम, तुमको मेरा प्रणाम ॥ शिव शंकर भोले भाले, भोले भक्तो के रखवाले । तुम को लाखों प्रणाम, तुमको मेरा प्रणाम ॥