शिव तेरा ही सहारा तेरे नाम को पुकारा सोंग भजन
हर हर महादेव शिव शम्भू,
हर हर महादेव शिव शम्भू,
हर हर महादेव शिव शम्भू,
हर हर महादेव शिव शम्भू,
शिव तेरा ही सहारा, तेरे नाम को पुकारा,
शिव तेरा ही सहारा, तेरे नाम को पुकारा,
तेरे द्वार आया भोले, मिटा दो कष्ट सारा,
तेरे द्वार आया भोले, मिटा दो कष्ट सारा,
शिव तेरा ही सहारा..........
बाबा त्रिशूल धारी, करे बहशा की सवारी,
बाबा त्रिशूल धारी, करे बहशा की सवारी,
संसार है पुजारी, हे भोले भंडारी,
संसार है पुजारी, हे भोले भंडारी,
तेरी शरण में आके खुलता, है भाग्ये का पिटारा,
शिव तेरा ही सहारा, तेरे नाम को पुकारा,
तेरे द्वार आया भोले, मिटा दो कष्ट सारा,
शिव तेरा ही सहारा..........
गले में है सर्प मला माथे चन्द्रमा का उजाला,
किरपा करने वाला मेरा शंकर भोलाभाला,
तेरी दया को पाके चमके है भाग्य का सितारा,
शिव तेरा ही सहारा, तेरे नाम को पुकारा,
तेरे द्वार आया भोले, मिटा दो कष्ट सारा,
शिव तेरा ही सहारा..........
महिमा महादेव की गाई, जटा में गंगा समाई,
इक धारा धरा पे आई, बेतरणी पार लगाई,
गंगा जल किया अर्पण, लेके बोल बम का नारा,
शिव तेरा ही सहारा, तेरे नाम को पुकारा,
तेरे द्वार आया भोले, मिटा दो कष्ट सारा,
शिव तेरा ही सहारा..........
शिव तेरा ही सहारा Shiv Tera Hi Sahara I VICKY ANAND PATHAK I Shiv Bhajan I Full HD Video Song
shiv tera hee sahaara tere naam ko pukaara,
tere davaar aaya bhole mita do kasht saara,
shiv tera hee sahaara.....
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं