श्याम अगर तू मेरा मीत है भजन

श्याम अगर तू मेरा मीत है भजन

श्याम अगर तू मेरा मीत है Shyam Agar Tu Mera Meet Hai Rishta Lyrics
 
श्याम अगर तू मेरा मीत है,
रिश्ता अब तो निभाना पड़ेगा,
सच्ची तेरी मेरी प्रीत है,
संकट मेरा मिटाना पड़ेगा,
श्याम गर तु मेरा मीत है,
रिश्ता अब तो निभाना पड़ेगा,

दर्द इतना के सह ना सकूँ,
शब्दों में भी मैं कह ना सकूँ,
दर्द इतना के सह ना सकूँ,
शब्दों में भी मैं कह ना सकूँ,
बात तेरे, मेरे बीच हो,
आँखों से ही बताना पड़ेगा,
श्याम गर तु मेरा मीत है,
रिश्ता अब तो निभाना पड़ेगा,

आगे दुनिया के आंसू ना लाऊँ,
मन की तुझको ही अपनी सुनाऊँ,
आगे दुनिया के आंसू ना लाऊँ,
मन की तुझको ही अपनी सुनाऊँ,
कैसे बनते, हारे का सहारा,
ये हमें भी दिखाना पड़ेगा,
श्याम गर तु मेरा मीत है,
रिश्ता अब तो निभाना पड़ेगा,

मुझको आस नहीं अब किसी से,
रीतू को है भरोसा तुम्ही से,
मुझको आस नहीं अब किसी से,
रीतू को है भरोसा तुम्ही से,
मोह मोया से छुड़ा लो प्रभु,
किया वादा निभाना पड़ेगा,
श्याम गर तु मेरा मीत है,
रिश्ता अब तो निभाना पड़ेगा,
श्याम अगर तू मेरा मीत है,
रिश्ता अब तो निभाना पड़ेगा,
सच्ची तेरी मेरी प्रीत है,
संकट मेरा मिटाना पड़ेगा,
श्याम गर तु मेरा मीत है,
रिश्ता अब तो निभाना पड़ेगा,
श्याम अगर तू मेरा मीत है,
रिश्ता अब तो निभाना पड़ेगा,
सच्ची तेरी मेरी प्रीत है,
संकट मेरा मिटाना पड़ेगा,
श्याम गर तु मेरा मीत है,

 
रिश्ता अब तो निभाना पड़ेगा,
 

मेरा मीत श्याम | Mera Meet Shyam | New Shyam Bhajan | Om (Sameer Insan) (Full HD Video)


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post