सलोना सांवरा नैना मिला कर दिल भजन

सलोना सांवरा नैना मिला कर दिल ले गया भजन

 
सलोना सांवरा नैना मिला कर दिल ले गया लिरिक्स Salona Sanvra Naina Mila Kar Dil Le Gaya Lyrics

सलोना सांवरा.................
सलोना सांवरा, नैना मिला कर दिल ले गया,
सलोना सांवरा.................
सलोना सांवरा, नैना मिला कर दिल ले गया,
मनोहर मोहना यादे चित को कितनी दे गया,
व्याकुल होता जाए,
धीर न मन में आये,
ऐसा धीर कर गया,
सलोना सांवरा, नैना मिला कर दिल ले गया,

जब से लड़ी है उससे नजरियां, नजर मुझे वही आये,
जब से लड़ी है उससे नजरियां, नजर मुझे वही आये,
जितना भी जाऊँ मैं पास उसके वो उतना दूर चला जाए,
समझ न आये जतन करू क्या, मन जो धीरज आये,
ये मन मेरा बांवरा........
ये मन मेरा बांवरा, इक पल में झटसे उसका हो गया,
ये मन मेरा बांवरा, इक पल में झटसे उसका हो गया,
व्याकुल होता जाए,
धीर न मन में आये,
ऐसा धीर कर गया,
सलोना सांवरा, नैना मिला कर दिल ले गया,

उसके दीद को व्याकुल हो कर दर दर भटक रहा मन,
दे दे अपना दर्शन सांवरियां धीरज आये तन मन,
तेरी चाह में बनी बाँवरी, अब न कुछ मन भाये,
अब न कुछ मन भाये,
ओ बांके बिहारी, इतना निष्ठुर काहे हो गया,
व्याकुल होता जाए,
धीर न मन में आये,
ऐसा धीर कर गया,
सलोना सांवरा, नैना मिला कर दिल ले गया,

तेरे दर्शन बिन प्यारे मोहन घर न वापस जाऊ ,
करना हो तेरा दर्शन कन्हैया दृष्टि हीन हो जाऊ,
आना पड़े गए तुझको मोहन अपने दीद कराने,
मुरली धर गोपाला ध्यान धर तू मन की व्यथा ,
व्याकुल होता जाए,
धीर न मन में आये,
ऐसा धीर कर गया,
सलोना सांवरा, नैना मिला कर दिल ले गया,
सलोना सांवरा, नैना मिला कर दिल ले गया,
सलोना सांवरा.................
सलोना सांवरा, नैना मिला कर दिल ले गया,
मनोहर मोहना यादे चित को कितनी दे गया,
व्याकुल होता जाए,
धीर न मन में आये,
ऐसा धीर कर गया,
सलोना सांवरा, नैना मिला कर दिल ले गया, 
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post