श्याम झलक दिखला जाना भजन

श्याम झलक दिखला जाना भजन

 
श्याम झलक दिखला जाना लिरिक्स Shyam Jhalak Dikhla Jana Lyrics

जय जय जय श्याम जय जय जय श्याम,
सुबह को मेरी आँख खुले तो शाम समने आ जाना,
शाम को सोने से पहले बस इक झलक दिख जा जाना,
सुबह को मेरी आँख खुले तो शाम समने आ जाना,
शाम को सोने से पहले बस इक झलक दिख जा जाना,
हो हो, हो हो, हो हो, हो हो याद तेरी तड़पाये,
हो हो, हो हो याद तेरी तड़पाये,
जय जय जय श्याम जय जय जय श्याम,
जय जय जय श्याम जय जय जय श्याम,

हर दिल की हर धड़कन बोले जय जय खाटू श्याम की,
जिस में तेरी सूरत न हो वो आंखे किस काम की,
खाटू की मिटी का बाबा मुझको तिलक लगा जाना,
शाम को सोने से पहले बस इक झलक दिख जा जाना,
हो हो, हो हो, हो हो, हो हो याद तेरी तड़पाये,
हो हो, हो हो याद तेरी तड़पाये,
जय जय जय श्याम जय जय जय श्याम,
जय जय जय श्याम जय जय जय श्याम,

खाव्बो में ख्यालो में जब श्याम संवारा रहता है,
कतरा कतरा सांसो का अब श्याम श्याम ही कहता है ,
शाम की खुसबू से मेरे आंगन को मेहका जाना,
शाम को सोने से पहले बस इक झलक दिख जा जाना,
हो हो, हो हो, हो हो, हो हो याद तेरी तड़पाये,
हो हो, हो हो याद तेरी तड़पाये,
जय जय जय श्याम जय जय जय श्याम,
जय जय जय श्याम जय जय जय श्याम,



श्याम झलक दिखला जाना Shyam Jhalak Dikhla Jana I JYOTI RAGHUVANSHI I Krishna Bhajan I Full HD Video 

 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post