दुनिया में एक स्वर्ग है जिसको खाटू भजन

स्वर्ग है खाटू धाम भजन

 
स्वर्ग है खाटू धाम लिरिक्स Swarg Hai Khatu Dham Lyrics

जय श्याम बाबा श्याम, जय श्याम बाबा श्याम,
दुनिया में एक स्वर्ग है जिसको कहते खाटू धाम,
दुनिया में एक स्वर्ग है जिसको कहते खाटू धाम,
सबकी सुनता है, वहां पे बैठ के बाबा श्याम,
सबकी सुनता है, वहां पे बैठ के बाबा श्याम,
दुनिया में एक स्वर्ग है जिसको कहते खाटू धाम,
सबकी सुनता है, वहां पे बैठ के बाबा श्याम,

वहां की माटी से महकता हैं चन्दन,
लगालो माथे से प्रभु को करके नमन,
श्रद्धा और विश्वास से लेता जो बाबा का नाम,
सबकी सुनता है वहां पे बैठ के बाबा श्याम,

हार कर दुनिया से जो वहां जाता है,
पिता बनकर बाबा गले से लगता है,
अपने बच्चों को गिरने से पहले लेता थाम,
सबकी सुनता है वहां पे बैठ के बाबा श्याम,

अदालत दुखियों की वहां पर लगती है,
भाव के दो आंसू फीस यहाँ लगती है,
ना अगली तारीख है मिलती होता झटपट काम,
सबकी सुनता है वहां पे बैठ के बाबा श्याम,

जब कहीं दुनिया में तेरी सुनवाई ना हो,
सुना देना हो इनको जो तू कठिनाई में हो,
निरमल वापस जाने से पहले ही करदे काम,
सबकी सुनता है वहां पे बैठ के बाबा श्याम,
 
 
Next Post Previous Post