तसवीर मेरे साई की दिन रात भजन

तसवीर मेरे साई की दिन रात साथ है भजन

तसवीर मेरे साई की दिन रात साथ है Tasveer Mere Sai Ki Din Raat Sath Hai Lyrics
 
चले भी साईं, हर वक़्त पुकारा करते हैं,
तस्वीर तुम्हारी सामने है, उसको निहारा करते हैं,
तसवीर मेरे साई की दिन रात साथ है,
तेरे नाम से जुडी मेरी हर सुबह शाम है,

तेरे दम से मेरी सांसे, इतना तू जान लीजे,
तेरे दम से मेरी सांसे, इतना तू जान लीजे,
पहचान मेरी तुझसे है, ये एहसान तेरा है,
पहचान मेरी तुझसे है, ये एहसान तेरा है,

तेरी गफनी मेरा साया तेरा साफा मेरा काबा,
तेरी फकीरी में साई अल्ल्हा की शान है ,

नैना बरस रहे है दीदार के लिए,
मुझको यकीन है के तू मेरे आस पास है,

उस निरंकार सचिदानन्द दिल दर के मैं सद के,
युग युग के तू अवतारी पीरो का पीर है, 
 

"TASVEER MERI SAI KI" | Anjali Chauhan (9953145851 - 9268519388) | Latest Sai Bhajan | Kesar Music

chale bhee saeen, har vaqt pukaara karate hain,
tasveer tumhaaree saamane hai, usako nihaara karate hain,
tasaveer mere saee kee din raat saath hai,
tere naam se judee meree har subah shaam hai,

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post