तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी श्याम तेरा गुन्हेगार हूँ मै
श्याम मेरे श्याम, अपनी करनी पे खुद साँवरे, लाचार हूँ मैं हो लाचार हूँ मैं, माफ़ी दे दो गुनाहो की गुनहगार हूँ मैं, हो गुनहगार हूँ मैं, अपनी करनी पे खुद साँवरे, लाचार हूँ मैं हो लाचार हूँ मैं, हो लाचार हूँ मैं हो लाचार हूँ मैं, माफ़ी दे दो गुनाहो की गुनहगार हूँ मैं,
हो गुनहगार हूँ मैं,
जीवन को कभी जिया ही नहीं, माया में व्यर्थ गंवाया, सोचे जो अगर श्याम नाम धन, हमने तो ना कुछ कमाया, जीवन को कभी जिया ही नहीं, माया में व्यर्थ गंवाया, सोचे जो अगर श्याम नाम धन, हमने तो ना कुछ कमाया, मुस्कराउँ कभी तो लगता है, जैसे सीने पे बोझ रखा है, अपनी करनी पे खुद साँवरे, लाचार हूँ मैं हो लाचार हूँ मैं, हो लाचार हूँ मैं हो लाचार हूँ मैं, माफ़ी दे दो गुनाहो की
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
गुनहगार हूँ मैं, हो गुनहगार हूँ मैं,
रिश्तों से रिश्ता रखा नहीं, अपनों से लड़ते रहे हम, तुमको कभी समझा ही नहीं स्वार्थ में अटके रहे हम, रिश्तों से रिश्ता रखा नहीं, अपनों से लड़ते रहे हम, तुमको कभी समझा ही नहीं स्वार्थ में अटके रहे हम, नजर में कैसे तुमसे मिलाऊँ, यही सोच के दर लगता है, अपनी करनी पे खुद साँवरे, लाचार हूँ मैं हो लाचार हूँ मैं, हो लाचार हूँ मैं हो लाचार हूँ मैं,
माफ़ी दे दो गुनाहो की गुनहगार हूँ मैं, हो गुनहगार हूँ मैं,
जो भी कुछ हुआ स्वीकारते है हम, अपने गले से लगा लो, अपने मोहित को बस एक बार, बेटा कहकर बुला लो, जो भी कुछ हुआ स्वीकारते है हम, अपने गले से लगा लो, अपने मोहित को बस एक बार, बेटा कहकर बुला लो, अपराधी बनके आपका सेवक आपके आगे हाथ जोड़े खड़ा है, अपनी करनी पे खुद साँवरे, लाचार हूँ मैं हो लाचार हूँ मैं, माफ़ी दे दो गुनाहो की गुनहगार हूँ मैं, हो गुनहगार हूँ मैं, अपनी करनी पे खुद साँवरे, लाचार हूँ मैं हो लाचार हूँ मैं, हो लाचार हूँ मैं हो लाचार हूँ मैं, माफ़ी दे दो गुनाहो की गुनहगार हूँ मैं, हो गुनहगार हूँ मैं,