तेरे दर आये तेरे दीवाने रूप बांके बिहारी

तेरे दर आये तेरे दीवाने रूप बांके बिहारी दिखाओ भजन

 
तेरे दर आये तेरे दीवाने रूप बांके बिहारी दिखाओ Tere Dar Aaye Tere Diwane Lyrics

तेरा करने दीदार आया हूँ,
तलब दीद मेरी मिटा दो,
तेरा प्यार पाने आया हूँ,
तेरे दर आये तेरे दीवाने, रूप बांके बिहारी दिखाओ,
हम तो आशिक़ है तेरे पुराने, हमे चौकठ से यूँ ना लौटाओ,
तेरे दर आये तेरे दीवाने रूप बांके बिहारी दिखाओ,

परदों में क्यों छुपे हो बैठे, ए पर्दा नशी तू बता दे,
परदों में क्यों छुपे हो बैठे, ए पर्दा नशी तू बता दे,
दो दिलो में बनाये ये दूरी ना इतराओ पर्दा हटाओ,
तेरे दर आये तेरे दीवाने रूप बांके बिहारी दिखाओ,

बेबसी के उठी है दिल की दीद कर के तेरा हम हटेंगे,
तुझपे कुर्बान दिलो झांकिया है,
इस कदर न यु दामन छुड़ाओ,
तेरे दर आये तेरे दीवाने रूप बांके बिहारी दिखाओ,

नैन मोहताज तेरी झलक के मैं निहारु बिठा के पलक पे,
तितलियों सी गोपाली की चाहत अपनी पागल बना के उड़ाओ,
तेरे दर आये तेरे दीवाने रूप बांके बिहारी दिखाओ, 
 

कृष्ण जी का भजन ! दर तेरे आए तेरे दीवाने (Dar Tere Aaye Tere Diwane) ! Sanjay Soni, Mohan 

tera karane deedaar aaya hoon,
talab deed meree mita do,
tera pyaar paane aaya hoon,
tere dar aaye tere deevaane, roop baanke bihaaree dikhao,
ham to aashiq hai tere puraane, hame chaukath se yoon na lautao,
tere dar aaye tere deevaane roop baanke bihaaree dikhao,

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post