अम्बे माँ, दर तेरे आये सभी, अम्बे माँ, दर तेरे आये सभी, वरदान दे माँ हमें ज्ञान दे, अम्बे माँ, दर तेरे आये सभी, वरदान दे माँ हमें ज्ञान दे, ना खाली को दर से वापिस जाए,
हम पे भी थोड़ी किरपा माँ हो जाये, अम्बे माँ दर तेरे आये सभी, अम्बे माँ दर तेरे आये सभी, वरदान दे माँ हमें ज्ञान दे,
उचे पर्वत वैष्णो माँ का डेरा है, मोह माया के जाल ने मुझको घेरा है, उचे पर्वत वैष्णो माँ का डेरा है, मोह माया के जाल ने मुझको घेरा है,
Durga Mata Bhajan Lyrics Hindi
कालका मैया राह दिखा अज्ञानी को, बिन तेरे मैया हर और अँधेरा है, ना खाली को दर से वापिस जाए, हम पे भी थोड़ी किरपा माँ हो जाये,
मैया तेरी महिमा जग से न्यारी है, तू ब्रह्मा की प्यारी शिव की दुलारी है, झंडेवाली माता सबसे प्यारी है, तूने अपने हाथो दुनिया सवारी है,
तेरी किरपा से हम सब भाव तर जाये, हम पे भी थोड़ी किरपा माँ हो जाये, अम्बे माँ दर तेरे आये सभी वरदान दे माँ हमें ज्ञान दे,
Tanushree Latest Video Song - Ambey Maa Der Tere Aaye Sabhi - Neelima, Simrat Singh