कान्हा गोकुल का गेला में माखन मटकियां भजन

कान्हा गोकुल का गेला में माखन मटकियां भजन

कान्हा गोकुल का गेला में,
माखन की वो मटकियां फोड़े जी,
ओ नंद जी के लाला,
ओ नंद जी के लाला कान्हा,
मोहन मुरली वाला,
अरे मैं गोरी रे गटक,
थे काला जी ओ नंद जी के लाला,
थे तो नंद बाबा का लाला,
थे तो मोहन मुरली वाला।

सखियां सरोवर ऊपर नावे,
कान्हो लारे लारे आवे,
गुजरिया को चीर चुरावे जी,
ओ नंद जी के लाला,
अरे मैं गोरी रे गटक,
थे काला जी ओ नंद जी के लाला,
थे तो नंद बाबा का लाला,
थे तो मोहन मुरली वाला।

थे मुरली मीठी बजावो,
थे राधा ने समझावो,
पीछे मुड़ मुड़ दे गयो गाना जी,
ओ नंद जी के लाला,
ओ नंद जी के लाला कान्हा,
मोहन मुरली वाला,
अरे मैं गोरी रे गटक,
थे काला जी ओ नंद जी के लाला,
थे तो नंद बाबा का लाला,
थे तो मोहन मुरली वाला।

थे मात यशोदा रा लाला,
नंद बाबा लाड़ लड़ाया,
थारो रूप घणो है कालो जी,
ओ नंद जी के लाला कान्हा,
मोहन मुरली वाला,
अरे मैं गोरी रे गटक,
थे काला जी ओ नंद जी के लाला,
थे तो नंद बाबा का लाला,
थे तो मोहन मुरली वाला।

राधा कृष्ण की है जोड़ी,
महिमा गाय जितरी गोरी,
भगवान सहाय गुण गाया जी,
ओ नंद जी के लाला,
ओ नंद जी के लाला कान्हा,
मोहन मुरली वाला,
अरे मैं गोरी रे गटक,
थे काला जी ओ नंद जी के लाला,
थे तो नंद बाबा का लाला,
थे तो मोहन मुरली वाला।

कान्हा गोकुल का गेला में,
माखन की वो मटकियां फोड़े जी,
ओ नंद जी के लाला,
ओ नंद जी के लाला कान्हा,
मोहन मुरली वाला,
अरे मैं गोरी रे गटक,
थे काला जी ओ नंद जी के लाला,
थे तो नंद बाबा का लाला,
थे तो मोहन मुरली वाला।



प्रकाश माली 2018 का एकदम नया KRISHNA BHAJAN | Mohan Murliwala | Rajasthani New Song | Parsola Live

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post