जिस जिस को तूने सेठ बनाया, तेरे वो क्या रिस्तेदार हैं, जिस जिस को तूने सेठ बनाया, तेरे वो क्या रिस्तेदार हैं, उनसे तो प्यार है, हमसे तकरार है, जिस जिस को तूने सेठ बनाया, तेरे वो क्या रिस्तेदार हैं, उनसे तो प्यार है, हमसे तकरार है,
वो भी लाल तुम्हारे हैं, हम भी लाल तुम्हारे हैं, एक चमन के फूल हैं बाबा, फिर क्यों न्यारे न्यारे हैं, हम तो तेरे दर के नौकर, वो क्या हिस्सेदार हैं, उनसे तो प्यार है, हमसे तकरार है,
उनको भी एतबार तेरा, हमको भी एतबार तेरा, उनको भी एतबार तेरा, हमको भी एतबार तेरा, हम तो छोटे मोटे भिखारी, वो क्या हिस्सेदार हैं, उनसे तो प्यार है, हमसे तकरार है,
किसी को भर भण्डार दिया, किसी को मालामाल किया, किसी को भर भण्डार दिया, किसी को मालामाल किया, जब आयी मेरी बारी, तन्ने झट से पल्ला झाड़ दिया, जद आयी मेरी बारी, तन्ने अपना पल्ला झाड़ दिया,
उन भक्तों का तेरे साथ में, क्या मोटा व्यव्हार है, उनसे तो प्यार है, हमसे तकरार है,
ईब मर्जी मेरे बाबा की, बाबा है तो बाबा है, तेरी मर्जी तू दे दे, ज्यादा है तो ज्यादा है, तेरी मर्जी तू जाने, कम देना या ज्यादा है, अलग अलग नज़रों से देखें, ये कैसी सरकार है, उनसे तो प्यार है, हमसे तकरार है, जिस जिस को तूने सेठ बनाया, तेरे वो क्या रिस्तेदार हैं, जिस जिस को तूने सेठ बनाया, तेरे वो क्या रिस्तेदार हैं, उनसे तो प्यार है, हमसे तकरार है, जिस जिस को तूने सेठ बनाया, तेरे वो क्या रिस्तेदार हैं, उनसे तो प्यार है, हमसे तकरार है,