कुछ नशा है भगवा की आन का, कुछ नशा है मातृभूमि की शान का, लहरा देंगे भगवा पुरे हिन्दुस्तान में, क्योंकि ये नशा है श्री राम के सम्मान का,
धरती बोली, अंबर बोले, बोले ये संसार, बोले ये संसार, ऋषि मुनि और ज्ञानी ध्यानी, करते यही पुकार, गली गली में धूम मची है, गली गली में धूम मची है, खुशियों की छायी बहार, भगवा का, भगवा का, भगवा का छाया खुमार, मेरा दिल बोले जय श्री राम, भगवा का छाया खुमार, मेरा दिल बोले जय श्री राम,
भारत का हर एक इन्शाश्री, राम नाम मस्ताना, राम नाम मस्ताना, जो तप लेता नाम प्रभु का, नाम प्रभु का, वो हो जाए दीवाना, राम के नाम के नारे लगाए, राम के नाम के नारे लगाए, बड़े बड़े सरताज, भगवा का, भगवा का, भगवा का छाया खुमार, मेरा दिल बोले जय श्री राम, भगवा का छाया खुमार, मेरा दिल बोले जय श्री राम,
शिव सेना बजरंग दल हिन्दू , खाये कसम तुम्हारी, खाये कसम तुम्हारी, खाये कसम तुम्हारी, मंदिर के निर्माण के बिन, हम लौटेगे हम ना खाली, लौटेगे हम ना खाली, लौटेगे हम ना खाली, लक्ष्मी बाई बनी हर कन्या, लक्ष्मी बाई बनी हर कन्या, महाराणा बने हर लाल, भगवा का, भगवा का, भगवा का छाया खुमार, मेरा दिल बोले जय श्री राम, भगवा का छाया खुमार, मेरा दिल बोले जय श्री राम, धरती बोली, अंबर बोले, बोले ये संसार, बोले ये संसार, ऋषि मुनि और ज्ञानी ध्यानी, करते यही पुकार, गली गली में धूम मची है, गली गली में धूम मची है, खुशियों की छायी बहार, भगवा का, भगवा का, भगवा का छाया खुमार, मेरा दिल बोले जय श्री राम, भगवा का छाया खुमार, मेरा दिल बोले जय श्री राम,