ए शहीदों तुम्हारा तिरंगा शान से आज लहरा रहा है भजन
ए शहीदों तुम्हारा तिरंगा, शान से आज लहरा रहा है,
अपने वीरों पे है नाज़ मुझको, गर्व से सबको बतला रहा है,
ए शहीदों तुम्हारा तिरंगा, शान से आज लहरा रहा है,
ए शहीदों तुम्हारा तिरंगा, शान से आज लहरा रहा है,
फक्र है तुमपे मेरे वतन को, खून से सींचा अपने चमन को,
हम भुला देंगे कैसे शहादत, फूल समझा था तुमने कफ़न को,
सरफ़रोशों तेरी वीर गाथा, इन फिजाओं को समझा रहा है,
ए शहीदों तुम्हारा तिरंगा, शान से आज लहरा रहा है,
ए शहीदों तुम्हारा तिरंगा, शान से आज लहरा रहा है,
जान तन अपना क़ुर्बान करेंगे, आँधियों से नहीं हम डरेंगे,
अब भले जान जाए तो जाए, आँच उसपे ना हम आने देंगे,
तेरे साये में अमृता रौशन, सारा जग गीत ये गा रहा है,
ए शहीदों तुम्हारा तिरंगा, शान से आज लहरा रहा है,
ए शहीदों तुम्हारा तिरंगा, शान से आज लहरा रहा है, Patriotic Songs देशभक्ति गीत/गाने