मेरी माँ नजर आये भजन भजन लिरिक्स

मेरी माँ नजर आये भजन Palako Ke Hindole Me Jab Dekhu Main Jhank Ke Meri Ma Najar Aaye

 
मेरी माँ नजर आये भजन लिरिक्स Palako Ke Hindole Me Lyrics

पलकों की हिंडोले में, जब देखूं मैं झाँक के,
मेरी माँ नजर आये, मेरी माँ नजर आये,
बंद करके इन आँखों को, जब बैठूँ मैं ध्यान में,
बंद करके इन आँखों को, जब बैठूँ मैं ध्यान में,
मेरी माँ नजर आये, मेरी माँ नजर आये,

जिस दिन से मुझे दादी की, लगन सी लगी है,
दिल मैं मेरे जैसे कोई, इक अगन जगी है,
जिस दिन से मुझे दादी की, लगन सी लगी है,
दिल मैं मेरे जैसे कोई, इक अगन जगी है,
ये आन बसी हो ज्यों, मेरी साँसों के तार में,
मेरी माँ नजर आये, मेरी माँ नजर आये,
पलकों की हिंडोले में,

नस नस में मेरी दादी की, सरगम सी बजे हैं,
चाहत तेरी मैया मेरी, भजनों में ढले है,
नस नस में मेरी दादी की, सरगम सी बजे हैं,
चाहत तेरी मैया मेरी, भजनों में ढले है,
इस मन को टटोलूँ तो, मेरे नैनों के सामने,
इस मन को टटोलूँ तो, मेरे नैनों के सामने,
मेरी माँ नजर आये, मेरी माँ नजर आये,
पलकों की हिंडोले में,

इक दिल था मेरे पास जो, अब तेरा हुआ है,
पाकर तुम्हे अरमान मेरा, सब पूरा हुआ है,
इक दिल था मेरे पास जो, अब तेरा हुआ है,
पाकर तुम्हे अरमान मेरा, सब पूरा हुआ है,
इस मन को टटोलूँ तो, मेरे नैनों के सामने,
जिस और नजर फेरें, अब हर्ष दीवाना ये,
जिस और नजर फेरें, अब हर्ष दीवाना ये,
मेरी माँ नजर आये, मेरी माँ नजर आये,
पलकों की हिंडोले में, जब देखूं मैं झाँक के,
मेरी माँ नजर आये, मेरी माँ नजर आये,
बंद करके इन आँखों को, जब बैठूँ मैं ध्यान में,
बंद करके इन आँखों को, जब बैठूँ मैं ध्यान में,
मेरी माँ नजर आये, मेरी माँ नजर आये,



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें