बाबा ने मंतर मार दिया ईब के कहिये भजन

Baba Ne Mantar Mar Diya Ib Ke Kahiye Kahiye

 
बाबा ने मंतर मार दिया, ईब के कहिये लिरिक्स Baba Ne Mantar Mar Diya Ib Ke Kahiye Kahiye Lyrics

बाबा ने मंतर मार दिया, ईब के कहिये, के कहिये,
बाबा ने मंतर मार दिया, ईब के कहिये, के कहिये,
मेरा बाबा लख दातार, इसने करा बड़ा उपकार,
ईब मैं इसते ज्यादा के कहूँ,
मेरा बेड़ा पार उतार दिया, ईब के कहिये, के कहिये,
मेरा बेड़ा पार उतार दिया, ईब के कहिये, के कहिये,
बाबा ने मंतर मार दिया, ईब के कहिये, के कहिये,

पहले थी बड़ी कंगाली, ईब छायी है खुशहाली,
बाबा ने जो बाँह पकड़ी, दिन होली, रात दिवाली,
पहले थी बड़ी कंगाली, ईब छायी है खुशहाली,
बाबा ने जो बाँह पकड़ी, दिन होली, रात दिवाली,
मेरा बिगडा काज सँवार दिया, ईब के कहिये, के कहिये,
मेरा बिगडा काज सँवार दिया, ईब के कहिये, के कहिये,
बाबा ने मंतर मार दिया, ईब के कहिये, के कहिये,

मेरे घर में भरे भंडारे, तन्ने कर दिए महल मीनारें,
मेरी टूटी फूटी साइकिल, ईब बन गयी मोटर कारें,
मेरे घर में भरे भंडारे, तन्ने कर दिए महल मीनारें,
मेरी टूटी फूटी साइकिल, ईब बन गयी मोटर कारें,
दो माँगा, इसने चार दिया, ईब के कहिये, के कहिये,
बाबा ने मंतर मार दिया, ईब के कहिये, के कहिये,

मेरी आँख ख़ुशी से रोती, ईब खाऊँ चैन की रोटी,
मन्ने इतना मिला बाबा स, मेरी झोली पड़ गयी छोटी,
मेरी आँख ख़ुशी से रोती, ईब खाऊँ चैन की रोटी,
मन्ने इतना मिला बाबा स, मेरी झोली पड़ गयी छोटी,
इस तरुण का भर उतार दिया, ईब के कहिये, के कहिये,
बाबा ने मंतर मार दिया, ईब के कहिये, के कहिये,
बाबा ने मंतर मार दिया, ईब के कहिये, के कहिये,
बाबा ने मंतर मार दिया, ईब के कहिये, के कहिये,
मेरा बाबा लख दातार, इसने करा बड़ा उपकार,
ईब मैं इसते ज्यादा के कहूँ,
मेरा बेड़ा पार उतार दिया, ईब के कहिये, के कहिये,
मेरा बेड़ा पार उतार दिया, ईब के कहिये, के कहिये,
बाबा ने मंतर मार दिया, ईब के कहिये, के कहिये,




आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post