मैंने सौंपी है जीवन की नैया तेरे हाथ माता भजन
मैंने सौंपी है जीवन की नैया तेरे हाथ माता भजन
(मुखड़ा)
मैंने सौंपी है,
जीवन की नैया तेरे हाथ,
ये हाथ कभी ना छूटे,
बंधन कभी ना टूटे,
रहना तू साथ,
मैंने सौंपी है,
जीवन की नैया तेरे हाथ।।
(अंतरा)
झूठे हैं ये सब रिश्ते-नाते,
वक़्त पड़े तो काम नहीं आते,
अपने पराए सबको देख लिया,
साथ निभाए बस मेरी मइया,
माँ के रहते डरने की,
माँ के रहते डरने की,
कैसी है बात,
मैंने सौंपी है,
जीवन की नैया तेरे हाथ।।
(अंतरा)
जब से माँ ने थामा मेरा हाथ,
कोई न रहता, ये रहती है साथ,
जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ हैं,
इसके रहते बिगड़े ना मेरी बात,
बाल भी बाँका कर दे,
बाल भी बाँका कर दे,
किसकी औकात,
मैंने सौंपी है,
जीवन की नैया तेरे हाथ।।
(अंतरा)
जैसे रखोगी वैसे रह लेंगे,
सुख-दुख सारे हँसकर सह लेंगे,
चाहे कह ले कुछ भी ये संसार,
छोड़ूंगा ना मैं तेरा दरबार,
है तुमसे इतना कहना,
कृपा बनाए रखना,
दिन हो या रात,
मैंने सौंपी है,
जीवन की नैया तेरे हाथ।।
(पुनरावृति)
मैंने सौंपी है,
जीवन की नैया तेरे हाथ,
ये हाथ कभी ना छूटे,
बंधन कभी ना टूटे,
रहना तू साथ,
मैंने सौंपी है,
जीवन की नैया तेरे हाथ।।
मैंने सौंपी है,
जीवन की नैया तेरे हाथ,
ये हाथ कभी ना छूटे,
बंधन कभी ना टूटे,
रहना तू साथ,
मैंने सौंपी है,
जीवन की नैया तेरे हाथ।।
(अंतरा)
झूठे हैं ये सब रिश्ते-नाते,
वक़्त पड़े तो काम नहीं आते,
अपने पराए सबको देख लिया,
साथ निभाए बस मेरी मइया,
माँ के रहते डरने की,
माँ के रहते डरने की,
कैसी है बात,
मैंने सौंपी है,
जीवन की नैया तेरे हाथ।।
(अंतरा)
जब से माँ ने थामा मेरा हाथ,
कोई न रहता, ये रहती है साथ,
जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ हैं,
इसके रहते बिगड़े ना मेरी बात,
बाल भी बाँका कर दे,
बाल भी बाँका कर दे,
किसकी औकात,
मैंने सौंपी है,
जीवन की नैया तेरे हाथ।।
(अंतरा)
जैसे रखोगी वैसे रह लेंगे,
सुख-दुख सारे हँसकर सह लेंगे,
चाहे कह ले कुछ भी ये संसार,
छोड़ूंगा ना मैं तेरा दरबार,
है तुमसे इतना कहना,
कृपा बनाए रखना,
दिन हो या रात,
मैंने सौंपी है,
जीवन की नैया तेरे हाथ।।
(पुनरावृति)
मैंने सौंपी है,
जीवन की नैया तेरे हाथ,
ये हाथ कभी ना छूटे,
बंधन कभी ना टूटे,
रहना तू साथ,
मैंने सौंपी है,
जीवन की नैया तेरे हाथ।।
जीवन की नईया सम्भालो जीण मईया || Navratri Special Jeen Mata Bhajan || Saurabh Madhukar