बता मेरे यार सुदामा रे भजन
बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घणे दिना मैं आया,
बालक थारे जद आया करता,
रोज खेल के जाया करता,
हो इक तकरार सुदामा रे,
भाई घणे दिना मैं आया,
बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घणे दिना मैं आया,
हो मने सुनादे कुटम कहानी ,
क्यों कर पड़ गई ठोकर खानी,
टोटे की मार सुदामा रे,
भाई घणे दिना मैं आया,
बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घणे दिना मैं आया,
सब बच्चो का हाल सुनादे,
मिस रानी की बात बतादे,
लै क्यों गया हार सुदामा रे,
भाई घणे दिना मैं आया,
बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घणे दिना मैं आया,
चाहिये थारे तने पेहल में आना,
इतना दुख न पड़ता खाना,
लो भुलेया प्यार सुदामा रे,
भाई घणे दिना मैं आया,
बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घणे दिना मैं आया,
हो इब की अगया ठीक वक़्त में
आजा बेठ ले मेरे तख्त पे,
हो जिगरी यार सुदामा रे,
भाई घणे दिना मैं आया,
बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घणे दिना मैं आया,
आजा भगत छाती के ला लू,
इब ता तने कड़े बिठा लू,
करके साहूकार सुदामा रे,
भाई घणे दिना मैं आया,
बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घणे दिना मैं आया,
bata mere yaar sudama | vidhi deshwal bhajan by lucky shekhawat
यह भी देखें You May Also Like
विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे
यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।