दाता दर्श को तेरे मेरी आँख तरसती भजन

दाता दर्श को तेरे मेरी आँख तरसती है भजन

 
दाता दर्श को तेरे मेरी आँख तरसती है लिरिक्स Data Daras Ko Tere Meri Aankh Tarasti Hai Lyrics

दाता दर्श को तेरे मेरी आँख तरसती है
बाबा दर्श को तेरे मेरी आँख तरसती है
गमे आंसुओं की धारा बरखा सी बरसती है
बाबा दर्श-- - - - - - - -
सागर मे आ रहे है तूफान तो हजारों
हे देव पार करना मेरी छोटी सी कश्ती है
बाबा दर्श - - - - - -
तेरे दायरे मे हमको रहने दे मेरे बाबा
तेरे दायरे के बाहर एक आग बरसती है
दाता दर्श- - - - - -
आना जरूर आना करके कोई बहाना
तेरे चाहने वालों की इतनी बड़ी बस्ती है
दाता दर्श- - - - - -
भारत तो इतना जाने जो है तेरे दीवाने
सोनी तो इतना जाने जो है तेरे दीवाने
सबके घरों में ज्योति तेरे नाम की जगती है
दाता दर्श - --- - - -

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post