दाता दर्श को तेरे मेरी आँख तरसती है बाबा दर्श को तेरे मेरी आँख तरसती है गमे आंसुओं की धारा बरखा सी बरसती है बाबा दर्श-- - - - - - - - सागर मे आ रहे है तूफान तो हजारों हे देव पार करना मेरी छोटी सी कश्ती है बाबा दर्श - - - - - - तेरे दायरे मे हमको रहने दे मेरे बाबा तेरे दायरे के बाहर एक आग बरसती है दाता दर्श- - - - - - आना जरूर आना करके कोई बहाना तेरे चाहने वालों की इतनी बड़ी बस्ती है दाता दर्श- - - - - - भारत तो इतना जाने जो है तेरे दीवाने सोनी तो इतना जाने जो है तेरे दीवाने सबके घरों में ज्योति तेरे नाम की जगती है दाता दर्श - --- - - -