खाटू जाना तो बताना मुझे भी चलना भजन

खाटू जाना तो बताना मुझे भी चलना है भजन

 
खाटू जाना तो बताना मुझे भी चलना है लिरिक्स Khatu Jana To Batana Mujhe Bhi Chalana Hai Lyrics

खाटू जाना तो बताना मुझे भी चलना है
मेरे मालिक मेरे दाता से मुझको मिलना है

काम धंधे घर गृहस्थी में फंस गया हूँ मै
मोह माया के दलदल मे धंस गया हूँ
जिंदगी के सभी झमेलों से निकलना है

आना जाना मेरा खाटू मे जबसे छूटा है
मेरा जीवन है निरर्थक जो बाबा रूठा है
थक चूका हूँ मे लड़खड़ा के अब सम्भलना है

देश दुनिया मे घूम आया मग़र सुकून ना मिला
श्याम प्रेमीयो सा मोहित कही जुनून ना मिला
खाटू जा के मुझे गलियों मे फिर टहलना हैं




आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post