देश अपना भारत इस धरती में सबसे न्यारा भजन
देश अपना भारत इस धरती में सबसे न्यारा
कही कल कल नदिया पुकारे कही पर्वत करे इशारे
अपनापन यहाँ है फ़िज़ा में मिले लोग यहाँ सभी प्यारे
देश अपना भारत इस धरती में सबसे न्यारा
कोई उर्दू कहे कोई हिंदी कोई पंजाबी कोई सिंधी
सुन्दर संस्कृति के यहाँ की मिलजुल रहते हे सारे
कही कल कल नदिया पुकारे कही पर्वत करे इशारे
अपनापन यहाँ है फ़िज़ा में मिले लोग यहाँ सभी प्यारे
कश्मीर से कन्याकुमारी यात्रा ये अनूठी हमारी
करके भारत के दरशन हुई धन्य भाग हमारे
कही कल कल नदिया पुकारे कही पर्वत करे इशारे
देश अपना भारत इस धरती में सबसे न्यारा
Patriotic Songs देशभक्ति गीत/गाने
Desh Bhakti Geet Lyrics in Hindi,Patriotic Songs Lyrics in Hindi