मैं रहू या न रहू भारत ये रहना चाहिए लिरिक्स Main Rahu Na Rahu Lyrics

मैं रहू या न रहू भारत ये रहना चाहिए लिरिक्स Main Rahu Na Rahu Lyrics

 
मैं रहू या न रहू भारत ये रहना चाहिए लिरिक्स Main Rahu Na Rahu Lyrics

देश से प्यार है तो हर पल ये कहना चाहिए
मैं रहू या न रहू भारत ये रहना चाहिए
वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम
देश द्रोही तख्तो को हर विज न सहना चाहिए
मैं रहू या न रहू भारत ये रहना चाहिए
वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम
भारत माता की जय भारत माता की जय,

शत्रु से कह दो ज़रा सीमा में रहना सीख ले,
ये मेरा भारत अमर है सत्य कहना सीख ले,
राष्ट्र की भक्ति सब की रग में बहना चाहिए,
मैं रहू या न रहू भारत ये रहना चाहिए
वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम

मेरी नस नस तार कर दो और बना दो एक सितार,
राग भारत मुझ में छेड़ो, झन झनझनाऊ बार बार,
हो सके कुर्बान जज्बा सबमे में दिखना चाहिए,
मैं रहू या न रहू भारत ये रहना चाहिए,
वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम,

उतर के हम हैं सिपाही देश गीत गायेंगे,
दुशमनो की छाती पर तिरंगा हम लहरायेंगे,
भाव ये अनुपम देवेंद्र सब में जगना चाहिए,
बाबा बृजमोहन, मिश्रा बंधु कभी ना ठगना चाहिए,
मैं रहू या न रहू भारत ये रहना चाहिए,
वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम,




आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url