कर दी गुरु गौरख ने मौज मन्ने भजन

कर दी गुरु गौरख ने मौज, मन्ने जबसे ज्योत जगाई भजन

 
कर दी गुरु गौरख ने मौज, मन्ने जबसे ज्योत जगाई लिरिक्स Kar Di Guru Gorakh Ne Mouj Manne Lyrics

 कर दी गुरु गौरख ने मौज, मन्ने जबसे ज्योत जगाई,
कर दी गुरु गौरख ने मौज, मन्ने जबसे ज्योत जगाई,
भटकूँ सूं मारया मारया, सिर पे था करजा भार्या,
उतारा तन का बोझ, मन्ने जबसे ज्योत जगाई,
कर दी गुरु गौरख ने मौज, मन्ने जबसे ज्योत जगाई,

मेरा दूर करया सब टोटा, मेरा दूर करया सब टोटा,
मारया धन माया का झोटा, मारया धन माया का झोटा,
नोटा ते भरदी गोज (जेब ) मन्ने जबसे ज्योत जगाई,
नोटा ते भरदी गोज (जेब ) मन्ने जबसे ज्योत जगाई,
कर दी गुरु गौरख ने मौज, मन्ने जबसे ज्योत जगाई,
कर दी गुरु गौरख ने मौज, मन्ने जबसे ज्योत जगाई,

हो ग्या बाबा का दीवाना, हो ग्या बाबा का दीवाना,
मन्ने सच्चे मन ते मान्या, मन्ने सच्चे मन ते मान्या,
लिया दिल के अंदर खोज, मन्ने जबसे ज्योत जगाई,
कर दी गुरु गौरख ने मौज, मन्ने जबसे ज्योत जगाई,
कर दी गुरु गौरख ने मौज, मन्ने जबसे ज्योत जगाई,

तेरा धाम सुरेड़ा प्यारा, तेरा धाम सुरेड़ा प्यारा,
नरेंद्र दास तुम्हारा, नरेंद्र दास तुम्हारा,
संग में चले नाथ की फौज, मन्ने जबसे ज्योत जगाई,
कर दी गुरु गौरख ने मौज, मन्ने जबसे ज्योत जगाई,
कर दी गुरु गौरख ने मौज, मन्ने जबसे ज्योत जगाई,



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post