फागन आया धूम मचाओ के होली श्याम
फागन आया धूम मचाओ के होली श्याम के मनाओ भजन
फागन आया धूम मचाओ
के होली श्याम के मनाओ
श्याम के मनाओ श्याम के मनाओ
संग संग सबको नचाओ के होली श्याम के मनाओ
झांझ नगाड़ा बाजे देखो सब मिलकर ए धमाल
रंग अबीर गुलाल उड़ावे श्याम प्रभु के लाल
सब मिल् रंग लगाओ के होली श्याम के मनाओ
फागन आया धूम मचाओ.................
श्याम प्रभु की महिमा ऐसी आई भीड़ अपार
कोई जय श्री श्याम कोई बोले लखदातार
खाटू आकर श्याम गुण गाओ
के होली श्याम के मनाओ
फागन आया धूम मचाओ...............
एक बार जो खाटू आए बार बार फिर आता है
कृपा श्याम की ऐसी होती कभी नहीं दुख पाता है
विष्णु को भी फागण में बुलाओ के होली श्याम के मनाओ
के होली श्याम के मनाओ
श्याम के मनाओ श्याम के मनाओ
संग संग सबको नचाओ के होली श्याम के मनाओ
झांझ नगाड़ा बाजे देखो सब मिलकर ए धमाल
रंग अबीर गुलाल उड़ावे श्याम प्रभु के लाल
सब मिल् रंग लगाओ के होली श्याम के मनाओ
फागन आया धूम मचाओ.................
श्याम प्रभु की महिमा ऐसी आई भीड़ अपार
कोई जय श्री श्याम कोई बोले लखदातार
खाटू आकर श्याम गुण गाओ
के होली श्याम के मनाओ
फागन आया धूम मचाओ...............
एक बार जो खाटू आए बार बार फिर आता है
कृपा श्याम की ऐसी होती कभी नहीं दुख पाता है
विष्णु को भी फागण में बुलाओ के होली श्याम के मनाओ
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
