हमें श्याम तुमसे बहुत प्यार भजन
हमें श्याम तुमसे बहुत प्यार है भजन
हमें श्याम तुमसे बहुत प्यार है
तेरे सिवा कुछ भी ना दरकार है
मोहब्बत तुम्ही से इबादत तुम्ही से
है हम प्रेमियों की हिफाजत तुम ही से
तेरे जैसे दिलबर की दरकार है
हमें श्याम तुमसे बहुत प्यार है
तुमने अगर जो ठुकराया प्यारे
बोलो जीए फिर किसके सहारे
तेरे ही करम से यह परिवार है
हमें श्याम तुमसे बहुत प्यार है
रसिक तेरा ना एहसान भूले
भूले जमाना चाहे तेरा दर ना भूले
मुस्कान मेरी तेरा द्वार है
हमें श्याम तुमसे बहुत प्यार है
तेरे सिवा कुछ भी ना दरकार है
मोहब्बत तुम्ही से इबादत तुम्ही से
है हम प्रेमियों की हिफाजत तुम ही से
तेरे जैसे दिलबर की दरकार है
हमें श्याम तुमसे बहुत प्यार है
तुमने अगर जो ठुकराया प्यारे
बोलो जीए फिर किसके सहारे
तेरे ही करम से यह परिवार है
हमें श्याम तुमसे बहुत प्यार है
रसिक तेरा ना एहसान भूले
भूले जमाना चाहे तेरा दर ना भूले
मुस्कान मेरी तेरा द्वार है
हमें श्याम तुमसे बहुत प्यार है
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- बाबा श्याम मेरो काम थाने ही पटाणो है Baba Shyam Mero Kam Bhajan
- आ श्याम शरण में प्यारे Aa Shyam Sharan Me Pyare
- आई जी होली हो जाओ तैयार Aayi Ji Holi Ho Jao Taiyar
- खेला साँवरिया संग होली Khela Sanvariya Sang Holi
- म्हानें पिहरियो सो लागे खाटू धाम Mhane Pihariyo So Lage Khatu Dham
- मिलता यहाँ प्यार से खाटू दरबार से भजन Milta Yha Pyar Se Khatu Darbar Se
- तेरी बन जाये बिगड़ी तू कर ले खाटू आना Teri Ban Jaye Bigadi Tu Kar Le Khatu
- श्याम सलोने मुझको दे ये वर Shyam Salone Mujhko De Ye War
