हमें श्याम तुमसे बहुत प्यार है भजन
हमें श्याम तुमसे बहुत प्यार है
तेरे सिवा कुछ भी ना दरकार है
मोहब्बत तुम्ही से इबादत तुम्ही से
है हम प्रेमियों की हिफाजत तुम ही से
तेरे जैसे दिलबर की दरकार है
हमें श्याम तुमसे बहुत प्यार है
तुमने अगर जो ठुकराया प्यारे
बोलो जीए फिर किसके सहारे
तेरे ही करम से यह परिवार है
हमें श्याम तुमसे बहुत प्यार है
रसिक तेरा ना एहसान भूले
भूले जमाना चाहे तेरा दर ना भूले
मुस्कान मेरी तेरा द्वार है
हमें श्याम तुमसे बहुत प्यार है आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं