पलक निहारूं छवि तेरी भजन

पलक निहारूं छवि तेरी भजन

 
पलक निहारूं छवि तेरी Palak Niharu Chhavi Teri Lyrics

मेरे श्याम बाबा सुन लो एक अरज है मेरी
छोड़ कर जाऊं जब मैं दुनिया सांवरे
पलक निहारू छवि तेरी

अंतिम सांस हो जब सांवरिया
मुख से श्याम ही निकले
बुझ जाए दीपक जब जीवन का
चरणों में तन पिघले
मेरे पाप मिटा दो सारी बंदिशे हटा दो
बाबा तेरा धाम पाऊं मेरी जिंदगी घटा दो
काट दो कन्हैया मेरी जनम जनम की फेरी
छोड़ कर जाऊं जब मैं दुनिया सांवरे
पलक निहारू छवि तेरी

भूले ना यह दुनिया तुझको तेरा दास कहांऊं
टूटे जब दम चरण कमल को तकिया श्याम बनाऊं
फिर नींद ना आए कोई रोग ना सताए
मैं ना तड़पू कन्हैया तू जो गोद में उठाए
मीठी मीठी बाजे फिर श्याम मुरलिया तेरी
छोड़ कर जाऊं जब मैं दुनिया सांवरे
पलक निहारू छवि तेरी

जब तक चलती सांसे दुनिया झूठे प्रीत दिखाएं
तन से मन का साथ जो टूटे अपने करीब ना आए
जब हो अपने पराए मेरी आंख भर आई
बाबा जहां मिलता ऐसा प्रेम क्यों बनाए
सोनी को देना बाबा चरणों की सेवा तेरी
छोड़ कर जाऊं जब मैं दुनिया सांवरे
पलक निहारू छवि तेरी



ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post